img-fluid

‘आप’ ने सुनियोजित तरीके से दिल्ली में दंगे करवाए : आदेश गुप्ता

September 02, 2020

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) पर सुनियोजित तरीके से दिल्ली में दंगे करवाने का बड़ा आरोप लगया है. उन्होंने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ताहिर हुसैन से की गई पूछताछ में आम आदमी पार्टी की सच्चाई सामने आ रही है। गुप्ता ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासा किया है कि ताहिर हुसैन को हवाला और संदिग्ध कंपनियों से फंडिंग हुई थी। ऐसे में यह साफ इशारा करता है कि आम आदमी पार्टी ने सुनियोजित तरीके से दिल्ली में दंगे करवाए और दिल्ली की एकता को भंग करने की कोशिश की। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी के इस मुद्दे पर सफाई देते नहीं बन रही है।

गुप्ता ने बयान में कहा कि अभी हाल ही में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो कि फर्जी कंपनियां ऑपरेट कर रहे थे और इन कंपनियों से आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपये का चंदा देने का आरोप था। इसी तरह गौर करें तो 2017 में आयकर विभाग को आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन के हवाला कारोबारियों से सीधे संपर्क होने के सबूत मिले थे। उन्होंने कहा कि इन कड़ियों को जोड़े तो साफ हो जाता है कि हवाला कारोबारियों और संदिग्ध कंपनियों से आम आदमी पार्टी का कनेक्शन पुराना है।

गुप्ता ने कहा कि जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ रही है उससे आम आदमी पार्टी की कलई खुलती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यही वजह है कि आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली सरकार ताहिर हुसैन को बचाने की कोशिश में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले केस की पैरवी के लिए एडवोकेट पैनल निर्धारित करने में देरी की गई। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की ओर से तैयार की गई चार्जशीट की फाइल अभी तक दिल्ली सरकार के पास पड़ी हुई है उसे भी अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • लोकतंत्र मिटाओ मिशन पर पूरी तैयारी से लग गई है भाजपा सरकार:अखिलेश

    Wed Sep 2 , 2020
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र मिटाओ मिशन पर पूरी तैयारी से लग गई है। असहमति और विरोध के हर स्वर को कुचलने की उसने ठान ली है। एक ओर वह नीट-जेईई की परीक्षा कराकर लाखों छात्रों की जिंदगी दांव पर लगा रही है तो दूसरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved