img-fluid

ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने दिया ऐसा जवाब

July 05, 2025

डेस्क: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पर्सनल लाइफ (Personal Life) पिछले साल से खूब सुर्खियों में रही है. वजह दोनों के तलाक (Divorce) की खबरें थीं, तो पूरी तरह से अफवाह साबित हुईं. हालाकिं बच्चन परिवार (Bachchan family) को लेकर सामने आईं खबरों पर फैन्स पूरी तरह यकीन कर बैठे हैं. लोगों का मानना है कि इस फैमली में अनबन चल रही है. वहां अभिषेक बच्चन जो इस वक्त अपनी हाल ही नेम रिलीज हुई फिल्म कालीधर लापता (Kaalidhar Laapata) को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों पर बात की है.


अभिषेक का साफ-साफ कहना है कि वह सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से प्रभावित नहीं होते हैं. उन्होंने इस तरह की अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ और परिवार में एक साथ रहने को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मोटी चमड़ी विकसित करना महत्वपूर्ण है और वह ऑनलाइन उनके बारे में लिखी जा रही बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

अभिषेक ने इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया, “हम कई बार काम के बारे में बात करते हैं, लेकिन वह अहम फोकस नहीं होता. टेबल पर अन्य चर्चाएं भी होती हैं. मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा हुआ हूं, इसलिए मुझे भी पता है कि किस बात को गंभीरता से लेना है और किस बात को गंभीरता से नहीं लेना है. सोशल मीडिया पर जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं प्रभावित नहीं होता.” एक्टर ने आगे कहा, “शायद, अगस्त्य [नंदा], जिन्होंने अभी-अभी एक एक्टर के रूप में शुरुआत की है, वे इफेक्टेड हो सकते हैं… क्योंकि ये जनरेशन ऐसी ही है. लेकिन समय के साथ, व्यक्ति की चमड़ी भी मोटी हो जाती है. हमें यह जानना होगा कि यह जीवन का सबकुछ या अंत नहीं है.”

Share:

  • शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में ही धरती के लगाए 113 चक्कर

    Sat Jul 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Astronaut Shubhanshu Shukla) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद साथी अंतरिक्ष यात्रियों (Astronauts) ने ‘आम रस’, ‘गाजर का हलवा’, ‘मूंग दाल का हलवा’ और अन्य देशों के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) के तहत 26 जून को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved