
सीहोर। मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर धार्मिक स्थल कुबेरेश्वर धाम पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. भारी भीड़ के चलते हुई धक्का-मुक्की की वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई है। बता दें यह हादसा 6 अगस्त को निकलने वाली भव्य कांवड़ यात्रा से एक दिन पहले हुआ है।
मालूम हो कि कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में 6 अगस्त को सीवन नदी तट से कुबेरेश्वर धाम तक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जानी है। कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होने के लिए देश भर से श्रद्धालु बड़ी तादाद में जिला मुख्यालय सीहोर पहुंचे हैं। भारी भीड़ के चलते कुबेरेश्वर धाम पर मंगलवार को हादसा हो गया। धक्का मुक्की वजह से दो महिलाओंं की मौत हो गई है। महिलाओं को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों महिलाओं की उम्र 50 से 60 साल के बीच बताई जा रही है, फिलहाल दोनों मृतक महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, कितने लोग घायल हुए हैं, अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved