img-fluid

धार रोड पर फिर हादसा, एक की मौत

April 26, 2021

फिर सडक़ हादसे में एक ने गंवाई जान, टक्कर मारने वाले की पहचान कर रही पुलिस

इंदौर।  धार रोड़ (Dhar Road) पर हुए सडक़ हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। उसे किसने टक्कर मारी यह साफ नहीं हो पा पाया है। उसे उसका साथी अस्पताल (hospital)  लेकर पहुंचा था।
चंदन नगर पुलिस (Chandan Nagar Police) ने बताया कि नावदापंथ धार रोड पर लखन पिता दशरथ निवासी संगम नगर शुभम पैलेस सडक़ हादसे में घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को अभी टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी नहीं लगी है। पुलिस का कहना है कि जो घायल को अस्पताल लेकर गया था। उससे पता लगाया जाएगा कि किस वाहन ने टक्कर मारी है।


 

21 साल पुरानी एंबुलेंस से हुई थी मौत
उधर एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में इलाज के दौरान जिस वाहन चालक कुतुबुद्दीन पिता मुमताज हुसैन की मौत हो गई। उसे भी धार कोविड मरीज को अस्पताल छोडऩे जा रही एंबुलेंस (Ambulance) ने उनकी बाइक को टक्कर मार मारी थी। पुलिस ने एंबुलेंस (Ambulance) वाले पर केस दर्ज कर लिया है। एंबुलेस धार जिले की बताई जा रही है। आरटीओ में रिकार्ड खंगाला गया तो वह 2000 में रजिस्टर्ड हुई थी। एंबुलेंस (Ambulance) 21 साल पुरानी थी, जबकि आरटीओ नियम के अनुसार 15 साल पुराने वाहन कंडम हो जाते है। इसके बाद उनका दोबारा फिटनेस बनवाना पड़ता है। सरकारी विभाग की इस एंबुलेंस (Ambulance) में से हुई यह लापरवाही दूसरे जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई करने का इशारा करते है।

Share:

  • ये 4 राशि वाले लोग होतें हैं खुश-किस्मत, मंगल के साथ शनिदेव की बरसती है कृपा

    Mon Apr 26 , 2021
    कई बार लगता है कि कुछ लोग बेहद भाग्यशाली (lucky) होते हैं। वह जिस काम को भी करते हैं वह आसानी से हो पूरा हो जाता है। जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें छोटे-छोटे काम के लिए जीवन भर संघर्ष करना पड़ता है। कहा जाता है कि मेहनत से असंभव (Impossible) को भी संभव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved