img-fluid

धार रोड पर एक्टिवा सवार की हत्या…लूट की भी शंका

September 18, 2025


आज सुबह मिला शव, हाथ में चाकू से हमला हुआ

इदौर। आज सुबह धार रोड़ (Dhar Road) एक एक्टिवा (Activa) सडक़ से 10 फीट अंदर झाडिय़ों में लाश मिली है। उसके हाथ में चाकू मारे गए है। आशंका है कि लूट के इरादे से हत्या हुई होगी। हालाकि पुलिस (Police) और एफएसएल (FSL) टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है।


चंदनगर के डीपीएस स्कूल के पास एक मैदान में झाडियो में अतुल पंवार निवासी परिवहन नगर का गुरूवार सुबह खून से सना शव मिला। उसकी एक्टिवा सड़क पर खडी थी। अतुल शाम 6 बजे बुधवार से गायब था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है अफसर मौके पर पहुंचे है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

मिली जानकारी के अनुसार धार रोड़ पर नावदा पंथ इलाके में दिल्ली इंटरनेशल स्कूल से कुछ ही दूरी पर लोगों ने सडक़ से अंदर झाडिय़ों में पड़ी एक लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी। टीआई इंद्रमणि पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरु की। मृतक की अनुमानित उम्र करीब 45 स ाल बताई जा रही है। उसके हाथ में चाकू मारे गए है। उसका हाथ मुंह के पास था, जिससे आशंका है कि उसका मुंह भी दबाया गया होगा और उसने बचाव में हमलावरों के हाथ हटाने का प्रयास किया होगा। पास में एक मोबाइल कंवर जरूर मिल है, जिससे आंशका जताई जा रही है कि हमलावरों ने मोबाइल लूटा होगा और हत्या भी लूट के इरादे से हुई होगी। उधर सडक़ पर उसकी एकिट्वा खड़ी थी। एक्टिवा का नंबर एमपी-09 यूएस 8996 के आधार पर आरटीओ से जानाकरी लेकर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

धार रोड पर एक माह में तीसरी वारदात
धार रोड़ पर पुलिस की निष्क्रियतां के चलते एक माह में तीसरी वारदात हुई है। इससे पहले नावदा पंथ ईट के भट्टे के पास 70 रुपए के विवाद और मंहगा मोबाइल लुटने के इरादे से एक वयक्ति की हत्या हो गई थी। बीते दिनों नावदा पंथ के किसान मोतीलाल वाधवानी के घर डकैती की सनसनीखेज वारदात भी हो गई थी।

Share:

  • जैश कमांडर ने खोली पाकिस्तान की पोल, मुनिर के कहने पर आतंकियों के जनाजे में आई थी सेना

    Thu Sep 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी (Commander Masood Ilyas Kashmiri) के एक ऑनलाइन वीडियो (online video) में किए गए दावों ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। कश्मीरी ने कहा है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असिम मुनिर (Army Chief Asim Munir) ने देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved