img-fluid

एआर रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में एक्टर धनुष ने की सरप्राइज एंट्री

May 05, 2025

मुंबई। ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) का द वंडरमेंट टूर ग्लोबल प्रीमियर के तहत नवी मुंबई में एक शानदार परफॉरमेंस दी। म्यूजिक के जादूगर एआर रहमान (AR Rahman) को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। फैंस म्यूजिशियन की लाइव परफॉरमेंस एन्जॉय ही कर रहे थे तभी फैंस को एक ऐसा सरप्राइज मिला जिसके बारे में कॉन्सर्ट देखने पहुंची ऑडियंस ने सोचा भी नहीं था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

[relopst]
धनुष ने की सरप्राइज एंट्री
दरअसल, बीती रात एआर रहमान ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने म्यूजिक से समा बांध रहे थे। ऑडियंस परफॉरमेंस एन्जॉय कर रही थी और तभी एक्टर धनुष ने स्टेज पर एंट्री कर सभी को हैरान कर दिया। इस दौरान एक्टर ने अपने फेवरेट म्यूजिशियन की तारीफ करते हुए कहा, “आप जो करते हैं, वह विश्वास से परे है। यह सच में बहुत अद्भुत है।” इसके जवाब में रहमान ने धनुष का आभार जताते हुए कहा, “मैं बस माइक चेक करने जा रहा हूं। मुझे लगता है कि माइक कह रहा है कि वह घबराया हुआ है। मेरी तरफ देखो।” इस पर धनुष ने कहा कि आप इसे आसानी से करते हैं सर। फिर रहमान ने फैंस से मजाक करते हुए कहा कि वो मुझ पर फोन नहीं फेंकेंगे। क्या हम गाना गाएं?” इसके बाद धनुष ने अपनी फिल्म रायन का गाना अदंगाथा असुरन जिसे रहमान ने ही कंपोज किया था। धनुष ने इस इवेंट के बाद की एक तस्वीर भी शेयर की है।

Share:

  • MP: धार में 17 वर्षीय किशोरी की हत्या, बातचीत बंद करने पर सहपाठी ने दिया वारदात को अंजाम

    Mon May 5 , 2025
    धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 17 वर्षीय किशोरी (17 year old teenager) की उसके ही सहपाठी (Classmate) ने हत्या कर दी. इस घटना का कारण बेहद चौंकाने वाला है. छात्रा ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी, इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved