धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 17 वर्षीय किशोरी (17 year old teenager) की उसके ही सहपाठी (Classmate) ने हत्या कर दी. इस घटना का कारण बेहद चौंकाने वाला है. छात्रा ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी, इसी से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दे डाला. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना धार के उमरबन थाना क्षेत्र (Umarban police station area) की है, जो जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है. शनिवार को एक खेत से 12वीं की छात्रा का शव बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका का एक सहपाठी उसे लगातार परेशान कर रहा था. जब पुलिस ने उस छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह इस बात से आहत था कि लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था. इसी नाराजगी में उसने लड़की को खेत में मिलने के लिए बुलाया और वहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फारेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. आगे की कानूनी कार्रवाई फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved