img-fluid

एक्टर जूनियर NTR ने बदतमीजी कर रहे फैंस को लगाई फटकार, तमीज में रहने की दी सलाह

May 13, 2025

नई दिल्‍ली । लंदन (London)के रॉयल अल्बर्ट हॉल(Royal Albert Hall) में हाल ही में RRR फिल्म (RRR movie)की स्पेशल स्क्रीनिंग(Special Screenings) के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने एक्टर जूनियर एनटीआर को नाराज कर दिया। फैंस की भीड़ ने जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की और हंगामा मचा दिया, जिस पर जूनियर एनटीआर ने नाराजगी जताई। एक्टर ने बदतमीजी कर रहे कुछ फैंस के बर्ताव पर भी सवाल उठाते हुए उन्हें तमीज में रहने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

फैंस पर गुस्सा हुए जूनियर एनटीआर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जूनियर एनटीआर अपने फैंस से कहते नजर आ रहे हैं, “मैं सेल्फी दूंगा, लेकिन आपको इंतजार करना होगा। अगर आप ऐसे बिहेव करेंगे तो सिक्योरिटी आपको बाहर निकाल देगी।” इस दौरान उन्होंने फैंस को संयम बरतने और सिक्योरिटी टीम का सहयोग करने की सलाह दी।

RRR की स्पेशल स्क्रीनिंग


यह प्रोग्राम RRR के स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत ऑर्गेनाइज किया गया था, जहां जूनियर एनटीआर के साथ उनके को-स्टार राम चरण और डायरेक्टर एसएस राजामौली भी मौजूद थे। रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा ने लाइव परफॉर्मेंस दी और जैसे ही फिल्म में जूनियर एनटीआर की एंट्री सीन आया, हॉल में तालियों और हूटिंग की गूंज सुनाई दी। फैंस की इस खुशी ने हालांकि कुछ लोगों का बुरा बर्ताव परेशान करने वाला था।

राम चरण के फैंस ने किया हंगामा

इससे पहले भी राम चरण के फैंस पर मैडम तुसाद म्यूज़ियम में हंगामा मचाने के आरोप लगे थे। वहां फैंस ढोल बजाते और जोर-जोर से चिल्लाते नजर आए, जिससे वहां की सिक्योरिटी परेशान हो गई थी। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जो कुछ लोगों ने किया उसकी वजह से मैं राम चरण से दोबारा नहीं मिल पाया। विदेश में रहते हुए थोड़ा सिविक सेंस दिखाना जरूरी है। ब्रिटिश लोग हमारे बर्ताव पर हंस रहे हैं।” सोशल मीडिया पर ये वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

Share:

  • US में कारोबार करने वाली दवा कंपनियों को आखिरी मोहलत, ट्रंप बोले-30 दिन में कम करें कीमत

    Tue May 13 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने देश में कारोबार करने वाली फार्मा कंपनियों (Pharma companies doing Business) को आखिरी मोहलत दे दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें दवा निर्माताओं को प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमत (Cost of Prescription drugs) कम करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved