देश मनोरंजन

रेव पार्टी में अभिनेत्री हेमा ने लिया ड्रग्स, एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर दी सफाई

बेंगलुरु. पुलिस (police) ने खुलासा किया है कि फिल्म अभिनेत्री हेमा (film actress Hema) ने भी ड्रग्स (drugs) का सेवन किया था। वह उन 86 लोगों (86 people) के साथ पॉजिटिव (positive) पाई गई हैं, जिन्हें रेव पार्टी (rave party) में पकड़ा गया था। सोमवार, 20 मई की सुबह पुलिस ने बेंगलुरु में एक पार्टी के बाद एक फार्म हाउस पर छापा मारा था। उसी दिन हेमा ने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि वह पार्टी में नहीं थी, लेकिन पुलिस का दावा इससे अलग है। उन्होंने एक्ट्रेस को इसमें शामिल पाया है क्योंकि उनके खून में ड्रग्स की मात्रा पाई गई है।



बेंगलुरु पुलिस ने प्रेस रिलीज में दावा किया है कि वह कार्यक्रम 19 और 20 मई को हुआ था। किसी के जन्मदिन के जश्न की आड़ में आयोजित एक बड़ी सभा थी। हालांकि, पुलिस को पता चला कि पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था। हेमा के वीडियो के विपरीत, पुलिस का यह भी दावा है कि उनके पास उनके फ्लाइट टिकट हैं जो इस बात का सबूत हैं कि वह बेंगलुरु गई थीं। उन्होंने उनके बयानों को झूठा भी बताया है।

बर्थडे पार्टी की आड़ में रेव पार्टी
किसी वासू का नाम की बर्थडे पार्टी थी, जिसमें 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। 19 मई को FIR दर्ज की गई थी, जिसमें शिकायत के तहत बताया गया था कि ये सभी लोगों की शांति में खलल डाल रहे हैं और MDMA, कोकीन और हाइड्रो-गंगा जैसे अवैध पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। उसको बेच रहे हैं। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी और हेब्बागोडी पुलिस स्टेशनों से जांच अपने हाथ में ले ली है। वो नोटिस जारी करने और उन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर हैं, जो ड्रेग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। बयान के अनुसार, वहां मौजूद 86 लोगों में हेमा भी शामिल थीं, जो ड्रग्स का सेवन करते पाई गई थीं।

हेमा ने वीडियो जारी कर दी थी सफाई
हेमा ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनका नाम बिना किसी कारण के घसीटा गया और वह हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक फार्महाउस में थीं। हेमा ने दावा किया कि उन्हें अपनी कथित गिरफ्तारी के बारे में पत्रकारों और शुभचिंतकों से लगातार फोन आ रहे थे। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह हैदराबाद में हैं, बेंगलुरु में नहीं। कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें। मुझे नहीं पता कि वहां कौन है, यह झूठी खबर है कि मैं पार्टी में थी।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 58 सीटों पर शनिवार को होगी वोटिंग, कई दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर

Fri May 24 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के छठे चरण (sixth phase) में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट (Lok sabha seat) पर गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। राष्ट्रीय राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार […]