जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

थायराइड की समस्‍या को ऐसे करें कंट्रोल, इन चीजों का सेवन होगा फायदेमंद


थायराइड (Thyroid) गले में पाई जाने वाली एक तरह की ग्रंथि है, जिसका आकार तितली की तरह होता है। यह ग्रंथि शरीर के मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को नियंत्रित करती है। अगर थायराइट (Thyroid) की समस्या हो जाए, तो इसमें यह ग्रंथि सही तरीके से काम नहीं करती पाती है। इस कारण थायराइड हार्मोन (thyroid hormone) कम बनता है या फिर ज्यादा। कई लोगों में थायराइड की समस्या तेजी से बढ़ जाती है। ऐसे में इसका कारण और उपचार जानना बहुत ज़रूरी है, तो आइए आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार (Home Remedies For Thyroid) बताते हैं, जिन्हें अपनाकर काफी हद तक थायराइड की समस्या से निजात पा सकते हैं।

लौकी का जूस है फायदेमंद
अगर थायराइड (Thyroid) की समस्या से जल्द निजात पाना है, तो रोजाना सुबह एक गिलास खाली पेट लौकी का जूस (Gourd juice) पीएं। इसके आधे घंटे तक कुछ न खाएं। यह थाइराइड की समस्या से जल्द निजात दिलाता है।



अदरक होगा लाभकारी
थायराइड (Thyroid) की समस्या में अदरक भी काफी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें पोटेशियम, मैग्नीश्यिम पाए जाते हैं। यह थायराइड को कंट्रोल करते हैं। इसके अलावा अदरक में एंटी-इंफलेमेटरी तत्व (Anti-inflammatory elements) होते हैं, जो कि थायराइड के लेवल को मेंटेन करता है और इसको बढ़ने नहीं देता है।

कटहल है लाभकारी
थायराइड (Thyroid) में कटहल का सेवन करना फायदेमंद साबित होता है। इसमें पाए जाने वाला कॉपर यानी तांबा थायराइड को मेटाबॉलिज्म कंट्रोल (Metabolic control) करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह हार्मोन बनाने और अवशोषित करने का काम भी करता है।

आयोडीन है लाभदायक
आयोडीन को अपनी डायट में शामिल करना चाहिए। इससे थायराइड (Thyroid) फंक्शन सही तरीके से काम करता है। इसके लिए आपको रोजाना खाने में सी फूड्स, पत्तागोभी, गाजर जैसी चीजों का सेवन करना होगा।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍यज जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

Kamalnath ने Damoh की जनता से मांगी माफी...

Fri Mar 26 , 2021
भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया से मिलने पहुंचे लोकेन्द्र भोपाल। प्रदेश में दमोह उपचुनाव को लेकर दोनो राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से राहुल सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाने पर दमोह की जनता से माफी मांगी। कमलनाथ ने […]