• img-fluid

    एक्‍ट्रेस शमा सिकंदर ने की बोल्‍डनेस की हदे पार, देखें पूल की ये तस्‍वीरें

  • December 15, 2021

    मुंबई। शमा सिकंदर (Shama Sikander) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री(entertainment industry) की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह बोल्डनेस (boldness) के मामले में भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पसीने छुड़ा देती हैं. शमा सिकंदर (Shama Sikander) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने अपनी एक ऐसी फोटो पोस्ट की है जो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है. शमा सिकंदर (Shama Sikander) की इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

    शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उनका हॉट अंदाज देखते ही बन रहा है. फोटो में शमा सिकंदर (Shama Sikander) रेड बिकिनी (Red Bikini)में नजर आ रही हैं. वह पूल में खड़ी हैं और कैमरे की तरफ कालिताना अंदाज में देख रही हैं. शमा (Shama Sikander) ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अंदाएं हैं’.
    शमा (Shama Sikander) की इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, गॉर्जस. दूसरे ने लिखा, सेक्सी लग रही हो आप. किसी ने लिखा, कोई मुझे पानी बना दो. इस तरह लोग शमा (Shama Sikander) की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. वही कुछ लोगों ने फोटो पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर की है. मालूम हो कि शमा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है.
    बता दें कि शमा (Shama Sikander) को साल 2003 में सीरियल ‘ये मेरी लाइफ है’ (Ye Meri Life Hai) से पहचान मिली. इस शो में उन्होंने पूजा मेहता का किरदार निभाया था, जो हमेशा सलवार-सूट पहने नजर आती थीं. लेकिन, अब उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है. मालूम हो कि शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने विक्रम भट्ट की सीरीज ‘माया’ में बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था. उनकी यह सीरीज काफी चर्चा में रही.

    Share:

    वैज्ञानिकों ने खोजा अब तक का सबसे बड़ा एलियन ग्रह, जानिए कैसे

    Wed Dec 15 , 2021
    नई दिल्‍ली। पृथ्वी के अलावा किसी और ग्रह पर जीवन है या नहीं, इस प्रश्न का जवाब आज से नहीं, बल्कि सदियों से खोजा जा रहा है। इसी खोज कड़ी में वैज्ञानिक एस्ट्रोनॉमर्स (scientific astronomers) ने अब तक का सबसे बड़ा एक्सोप्लैनेट खोजा है। यह बी सेंटॉरी (B Centauri) ग्रहों के बाइनरी सिस्टम के तारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved