मनोरंजन

आदित्य नारायण ने बेटी के नाम का किया खुलासा, बेटी का सामने लाने कही ये बात

मुंबई। सिंगर-ऐक्टर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) जब से एक प्यारी सी बिटिया (Aditya Narayan daughter) के पिता बने हैं, तब से उनके पांव जमीं पर ही नहीं पड़ रहे हैं। आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की वाइफ श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) ने 24 फरवरी 2022 को बेटी को जन्म दिया था। आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को जैसे ही पता चला कि उनके घर बिटिया ने कदम रखा है तो वह बेहद खुश हो गए थे। आदित्य नारायण (Aditya Narayan) के साथ-साथ उनके फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फैंस उनकी बेटी (Aditya Narayan baby girl photo) की झलक के साथ-साथ नाम जानने को बेचैन हैं।
आदित्य नारायण ने अभी तक बिटिया की झलक तो नहीं दिखाई है, पर उन्होंने यह जरूर बता दिया कि अपनी लाडली का नाम क्या रखा है। आदित्य ने बेटी के (Aditya Narayan daughter name) नाम का खुलासा बड़े ही मजेदार अंदाज में किया। आदित्य ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ चैट सेशन रखा।



इसमें एक फैन ने पूछा कि क्या आपने अभी तक बिटिया का नाम रखा है? तो आदित्य नारायण ने जवाब में बेटी का नाम बताया। उन्होंने बेटी का नाम त्विषा नारायण झा (Tvisha Narayan Jha) रखा है। यह नाम लड़कियों के लिए ही होता है, जिसका मतलब रोशनी और चमक से होता है। वहीं एक अन्य फैन ने जब पूछा कि उनकी बेटी कैसी है और वह कब उसकी फोटो शेयर करेंगे तो सिंगर ने लिखा, ‘इसके लिए बेटी की मम्मी की परमिशन चाहिए। बड़े कहते हैं कि ऐसा जन्म के 40 दिन बाद होना चाहिए।’
बेटी के नाम का खुलासा करते हुए आदित्य नारायण ने एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘अकेला मैं ही था जो शुरुआत से बेटी के नाम सर्च कर रहा था जबकि घर में बाकी लोग लड़के का नाम खोज रहे थे।’
बेटी के जन्म से खुश आदित्य नारायण ने हाल में कहा था कि सभी को लग रहा था कि उनके घर बेटे का जन्म होगा। सब लोग उनसे यही बात कह रहे थे। पर आदित्य की मानें तो वह भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि बेटी के रूप में उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिले।
आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर 2020 को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी की थी। श्वेता एक ऐक्ट्रेस रही हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘शापित’ के दौरान हुई थी। वहीं आदित्य नारायण ने हाल ही सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ की होस्टिंग को छोड़कर सबको चौंका दिया। वह इसे 18 साल की उम्र से होस्ट कर रहे थे।

Share:

Next Post

बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस के लिए कम कीमत में आ रहे हैं ये शानदार टैबलेट

Thu Mar 10 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप अपने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई (online study) के लिए टेबलेट (tablet) सर्च कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं 10 हजार रुपये के बजट में बेस्ट टैबलेट (tablet) की यहां आपके लिए लिस्ट है। यहां हम आपको आपको ऐसे टैबलेट (tablet) के बारे में बता रहे हैं जो […]