
इंदौर। इंदौर अभिभाषक संघ (Indore Advocates Association) इंदौर की साधारण सभा में लिए गए निर्णय के बाद अब अगले 8 दिन अधिवक्ता (Advocates) काम नहीं करेंगे। इसके लिए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष (President) और सचिव (Secretary) की तरफ से एक बोर्ड पर आवश्यक सूचना लिखी गई है।
सूचना में लिखा गया है कि न्यायधीशों (Judges) के व्यवहार से व्यथित होकर अगले 8 दिन (8 day’s) संपूर्ण रूप से अधिवक्ता अपने कार्य नहीं करेंगे। अध्यक्ष और सचिव की ओर से सूचना में निवेदन (Request) किया गया है कि साधारण सभा में सर्व-सम्मति से लिए गए निर्णय (Decision) में सभी सहयोग करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved