
नई दिल्ली । तालिबान के साथ अफगान शांति वार्ता में मुख्य वार्ताकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला पांच दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं । वे अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक करेंगे।
गौरतलब है कि अब्दुल्ला कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के साथ बातचीत पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए यहां आए हैं। इसके अलावा भारतीय नेताओं के साथ बैठक के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इस यात्रा को लेकर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में लिखा, अपनी आधिकारिक यात्रा के तहत नई दिल्ली पहुंचा। यहां रहने के दौरान मैं भारतीय नेतृत्व से मिलूंगा और अफगान शांति प्रक्रिया और द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।
अब्दुल्ला भारत सरकार के निमंत्रण पर यहां आए हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। भारत आने से पहले अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत अफगानिस्तान का रणनीतिक साझेदार है और उसने हमारी सरकार और लोगों का लगातार समर्थन किया है। भारत के साथ ऐतिहासिक संबंध हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved