
रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 5 मार्च से होने जा रहा है, इसी सिलसिले में खिलाडिय़ों का राजधानी पहुंचना लगातार जारी है। आज सुबह साउथ अफ्रीका लिजेंड्स (South Africa Legends) के कप्तान जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) रायपुर पहुंचे। माना विमानतल पर अड्डे पर आयोजन समिति से जुड़े अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहां से उन्हें नवा रायपुर के होटल मेफेयर ले जाया गया।
इंडिया लिजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज खिलाड़ी आज देर शाम तक रायपुर पहुंच जाएंगे। सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शाम 7.45 बजे की उड़ान से रायपुर पहुंचेंगे। प्रज्ञान ओझा और नोएल डेविड रात 8.35 बजे बजे की उड़ान से आएंगे। वहीं मनप्रीत गोनी और वीरेंदर सहवाग रात 8.45 बजे की उड़ान से रायपुर पहुंच जाएंगे। इंडिया लिजेंड्स के इरफान पठान दो दिन पहले ही रायपुर पहुंच गए थे। अभी तक इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंडिया लिजेंड्स के कई खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं। होटल के कमरों में जाने से पहले सभी खिलाडिय़ों का कोरोना टेस्ट हुआ है। अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved