
इन्दौर। प्रयोग के तौर पर नगर निगम ने कुछ हल्ला गाडिय़ों में बदलाव कर पांच डिब्बे लगाए थे, जिनमें अलग-अलग प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा था। यह प्रयोग सफल होने के बाद अब 550 हल्ला गाडिय़ों में तीन डिब्बे और लगाने का काम वर्कशॉप विभाग में चल रहा है। 25 नवंबर के बाद सभी वार्डों में पांच डिब्बे वाली हल्ला गाडिय़ां ही दौड़ाई जाएंगी।
अब तक नगर निगम की हल्ला गाडिय़ों में दो डिब्बे ग्रीन और ब्लू वाले ही लगे हुए हैं, जिनमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लिया जाता है, जबकि कुछ वाहनों में महीने पहले पीला डिब्बा अतिरिक्त रूप से लगाया गया था, जिसमें सेनेटरी नेपकिन से लेकर अन्य कचरा लिया जाता है। निगम अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिनों पहले पांच डिब्बे वाली हल्ला गाडिय़ों का प्रस्ताव हुआ था और उस पर काम शुरू कर चुनिंदा गाडिय़ों पर पांच डिब्बे लगाकर उन्हें वार्डों में भेजा गया तो इसके परिणाम बेहतर रहे। इसके चलते अब निगम द्वारा सभी हल्ला गाडिय़ों में पांच डिब्बे लगाने का काम शुरू कर दिया है। इनमें ब्लैक और ग्रे डिब्बा अतिरिक्त रूप से लगाया जा रहा है, जिनमें ट््यूबलाइट, खराब सीएफएल से लेकर ई-वेस्ट और डोमेस्टिक कचरा लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि 25 नवंबर के बाद सभी गाडिय़ों में डिब्बे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा और यह गाडिय़ां वार्डों में दौड़ाई जाएंगी। अभी कई वार्डों में दो से तीन डिब्बों वाली हल्ला गाडिय़ां ही दौड़ रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved