img-fluid

आखिर आपसे क्या कहता है शरीर के इन अंगों का फड़कना? जानें शुभ होता है या अशुभ

November 18, 2021

जिस तरह ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में कुंडली के ग्रहों के जरिए भविष्‍यफल बताया जाता है, उसी तरह समुद्र शास्‍त्र (Samudra Shastra) में शरीर पर बने तिल, निशान, जन्‍म के निशान और शरीर से मिलने वाले संकेतों से भविष्‍य की घटनाओं के बारे में जानने के तरीके बताता है. समुद्र शास्‍त्र के मुताबिक शरीर के विभिन्‍न अंगों के फड़कने के अलग-अलग मतलब निकलते हैं. इनमें से कुछ शुभ होते हैं और कुछ अशुभ. आइए जानते हैं कि शरीर के किस अंग का फड़कना क्‍या संकेत देता है.

आंखों का फड़कना देता है ऐसे संकेत
पुरुषों की बायीं और महिलाओं की दाहिनी आंख फड़के तो यह दुखद समाचार मिलने या अशुभ घटना होने का संकेत होता है. वहीं पुरुषों की दायीं और महिलाओं की बायीं आंख फड़के तो शुभ समाचार मिलता है.

कान फड़के तो क्या हैं संकेत
कान के मामले में भी आंख की तरह हैं. यह भी महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शुभ-अशुभ संकेत हैं. पुरुषों के लिए बायां कान फड़कने का मतलब शुभ समाचार मिलना और दाहिना कान फड़कने का मतलब ऊंचा पद मिलना है.

गले का फड़कना माना जाता है शुभ
अगर किसी इंसान का गला फड़कता है तो उसे शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि घर में खुशहाली आने वाली है. सिर का मध्य भाग भड़कने से धन प्राप्ति होती है और परेशानियों से मुक्ति मिलती है. स्त्री की बाईं आंख चारों ओर फड़कने से विवाह के योग बनते हैं. यदि किसी व्यक्ति की नाक फड़के तो उसे धन की प्राप्ति होती है.


माथा फड़कना करता है इस ओर इशारा
माथा फड़कना जिंदगी में सुख-सुविधाएं बढ़ने का इशारा है. इसके अलावा यह मान-सम्‍मान मिलने का भी संकेत है.

हथेलियों में छुपे ये राज
पुरुष की बायीं हथेली फड़के तो पैसा खर्च होता है, जबकि दायीं हथेली फड़के तो पैसा मिलता है. महिलाओं के मामले में इसका उलटा है, उनके लिए बायीं हथेली का फड़कना पैसा खर्च कराता है और दायीं हथेली का फड़कना आर्थिक लाभ करता है.

इस संकेत को न करें नजरअंदाज
अगर व्यक्ति की हथेली के किसी कोने में फड़फड़ाहट हो तो वह निकट भविष्य में उसके संकट में घिरने का संकेत होता है. यदि किसी इंसान के दाहिने हाथ का अंगूठा फड़फड़ाए तो इसका मतलब होता है कि उसकी मनचाही मुराद मिलने में विलंब होने जा रहा है. अगर इंसान की छाती के दाहिनी ओर फड़फड़ाहट हो तो यह विपदा का संकेत माना जाता है.

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • Preity Zinta के घर गूंजी किलकारियां, 46 की उम्र में बनीं जुड़वा बच्चों की मां

    Thu Nov 18 , 2021
    नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और उनके पति जीन गुडइनफ ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज शेयर की है. दरअसल, इस कपल ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. इस खुशखबरी को खुद प्रीति ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इस ऐलान के साथ अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved