• img-fluid

    आर्यन खान के बाद अब शाहरुख के छोटे बेटे अबराम ने भी किया फिल्मों में डेब्यू

  • August 12, 2024

    मुंबई: शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अब उनके बच्चे भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है. जहां सुहाना खान ने पिछले साल जोया अख्तर की फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया.वहीं आर्यन भी एक सीरीज डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख के दोनों बड़े बच्चे पहले ही फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं. अब बारी आई है उनके छोटे बेटे अबराम की. वो भी अपना फिल्म डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

    दरअसल हाल ही में ‘मुफासा द लॉयन किंग’ का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसके पहले पार्ट में शाहरुख खान और आर्यन खान ने अपनी आवाज दी थी. अब इस प्रोजेक्ट में अबराम भी शामिल हो गए हैं. शाहरुख और आर्यन ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ के हिंदी वर्जन में मुफासा और सिम्बा को आवाज देने के लिए तैयार हैं. साथ ही अबराम भी यंग मुफासा को अपनी आवाज देकर डेब्यू करेंगे. इस बात को मुफासा के हिंदी ट्रेलर के रिलीज होने बाद ही कंफर्म किया गया है.

    2019 में हिंदी डब की गई फिल्म ‘द लॉयन किंग’ में शाहरुख खान की दमदार आवाज ने लाखों लोगों के दिलों को जीत लिया था. होशियार और दयालु राजा का उनका कैरेक्टर लोगों को काफी पसंद आया था. आर्यन खान ने सिम्बा के कैरेक्टर को आवाज दी थी. इससे पिता-बेटे की जोड़ी ने एक ऐसी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बनाई, जिसने लोगों का दिल छू लिया था.


    अब अबराम की आवाज के साथ यंग मुफासा की स्टोरी दिखाई जाएगी, जो अब नई जनरेशन को अपनी ओर खींचेगी. इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, “मुफासा के पास एक विरासत है और वो जंगल का सबसे बड़ा राजा है, जो अपने बेटे सिम्बा को अपनी होशियारी सिखाता है. मैं एक पिता के रूप में उससे बहुत अच्छे से रिलेट कर सकता हूं और फिल्म में मुफासा के सफर से जुड़ता हूं.

    ‘मुफासा: द लायन किंग’ मुफासा के बचपन से लेकर एक बड़े राजा बनने की कहानी को दिखाता है. इस कैरेक्टर को फिर से निभाना बहुत अच्छा रहा है. ये मेरे लिए डिज्नी के साथ एक स्पेशल कोलैब है, खासकर इसलिए क्योंकि मेरे बेटे आर्यन और अबराम इसका हिस्सा हैं.”

    शाहरुख खान के अलावा मुफासा पर डिज्नी स्टूडियो हेड बिक्रम दुग्गल ने कहा, “जंगली मुफासा महज एक फिक्शनल कैरेक्टर नहीं है. वो एक फीलिंग है, जो आने वाली पीढ़ियों को इंस्पायर करती रहती है. जब ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ की अनाउंसमेंट की गई थी, तो हम शाहरुख खान और आर्यन खान के अलावा किसी और को मुफासा और सिम्बा के तौर पर नहीं देख सकते थे. अब, अबराम के शामिल होने के बाद, ये फिल्म हमारे लिए और भी खास हो गई है.”

    ‘मुफासा द लॉयन किंग’ को बैरी जेनकिंस ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म भारत में 20 दिसंबर 2024 को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है. इसका पहला पार्ट साल 2019 में आया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब दूसरे पार्ट के ट्रेलर में शाहरुख खान और उनके दोनों बेटों की आवाज है.

    Share:

    NCP सांसद सुप्रिया सुले का मोबाइल फोन और व्हाट्सऐप हैक, हैकर ने रखी ये डिमांड

    Mon Aug 12 , 2024
    मुंबई: महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया है कि उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया है. ऐसे में उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि लोग उन्हें फोन या मैसेज न करें. साथ ही बताया कि फोन हैक करने वालों ने उनसे इसके बदले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved