
भोपाल। भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कुछ दिनों से उपचुनाव में प्रचार से दूर हैं। वे रविवार से फिर से चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। आज उनका नेपानगर, मांधाता, आगर, हाटपिपल्या और सांवेन विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की समर्थन में चुनावी सभाएं करने का कार्यक्रम हैं। हालांकि आज सुबह सिंधिया का दौरा निरस्त होने की अफवाह भी रही, लेकिन इसकी पुष्टि भाजपा की ओर से नहीं की गई। सिंधिया पिछले पांच दिन से चुनाव प्रचार से दूर दिल्ली में हैं। विपक्ष इसे भाजपा नेताओं की आपसी गुटबाजी करार दिया है। कांग्रेस की ओर से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भाजपा के प्रचार रथ एवं पोस्टरों से सिंधिया का चेहरा गायब है। इससे नाराज होकर उन्होंने उपचुनाव से फिलहाल दूरी बना ली है। इस बीच मप्र भाजपा ने शनिवार देर शाम सूचना जारी कि सिंधिया रविवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved