img-fluid

इजरायल ने वॉर्निंग के बाद नेस्तनाबूद कर दिए लेबनान के चार गांव

January 06, 2026

अंकारा। इजरायली सेना (Israeli army) ने लेबनान में बड़ा सैन्य अभियान (Military campaign) शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला (Hamas and Hezbollah) के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए कई जगहों पर हवाई हमले किए हैं। वहीं इस साल पहली बार इजरायल ने वॉर्निंग देने के बाद हमले किए हैं। एएफपी के मुताबिक इजरायल की वॉर्निंग के बाद कई गांव खाली हो गए। इसके बाद ड्रोन से हमले शुरू हो गए।

लेबनान की मीडिया का कहना है कि कम से कम चार गांवों को बुरी तरह तबाह कर दिया गया है। इजरायल की सेना ने अपने बयान में कहा था कि उसने लेबनान में हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है। बता दें कि इजरायल और लेबनान के बीच लंबे समय से युद्धविराम होने के बाद भी हमले होते रहते हैं। रविवार को इजरायली हमले में लेबनान में दो लोगों की मौत हो गई थ।



  • इसी तरह नवंबर में इजरायल ने लेबनान में बमबारी की थी जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए थे। इजरायल हर बार यही कहता है कि वह हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए हमले करता है। इसी तरह गाजा में भी युद्धविराम की घोषणा के बाद भी इजरायल ने कई बार हमले किए हैं। इजरायल का कहना है कि हमास को पूरी तरह खत्म करना चाहता है। ऐसे में उसे जैसे ही हमास के लड़ाकों के बारे में कोई जानकारी मिलती है वह बमबारी कर देता है।

    सूत्रों ने बताया कि 15 वर्षीय अला अल-दीन अशरफ खान यूनिस के दक्षिण में जोरात अल-लुत इलाके में इजरायली गोलीबारी में मारे गया। उन्होंने आगे बताया कि फादी सलाह राफा के उत्तर-पश्चिम में इजरायली गोलीबारी में मारे गए और उनके शव को खान यूनिस के नासिर अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इजरायली ड्रोन ने उस क्षेत्र पर गोलीबारी की, जहां से इजरायली सेना युद्धविराम समझौते के तहत पीछे हट गई थी, जिससे सलाह की मौत हो गई।

    इससे पहले राफा तट पर मछली पकड़ते समय इजरायली नौसेना बलों द्वारा चलाई गई गोली से 32 वर्षीय मछुआरे अब्दुल रहमान अल-कान की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि गोली उनके सिर में लगी और उनके शव को नासिर अस्पताल ले जाया गया।

    Share:

  • वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर डेल्सी रोड्रिगेज ने लिया शपथ, मादुरो-फ्लोरेस को बताया नायक

    Tue Jan 6 , 2026
    काराकास. अमेरिका (US) की तरफ से बंधक बनाए गए वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) की उपराष्ट्रपति (Vice President) रह चुकीं और ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने का वादा करने वाली डेल्सी रोड्रिगेज (Delcy Rodriguez) ने वेनेज़ुएला की संसद भवन में अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। डेल्सी रोड्रिगेज को उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved