img-fluid

मादुरो को गिरफ्तारी के बाद झुका वेनेजुएला, अमेरिका को भेजेगा इतना तेल, जाने क्‍या बोले डोनाल्ड ट्रंप ?

January 07, 2026

नई दिल्‍ली । बीते सप्ताह वेनेजुएला (Venezuela) पर अमेरिकी हमले और देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) की नाटकीय गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने बुधवार को बताया है कि आखिर अमेरिका को वेनेजुएला से कितना तेल मिलने जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेज़ुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 50 मिलियन बैरल तेल (Oil) भेजने जा रही है।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि यह उच्च गुणवत्ता वाला तेल होगा। ट्रंप ने लिखा, “वेनेजुएला में अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल हाई क्वालिटी, सैंक्शन्ड तेल देगी। यह तेल मार्केट प्राइस पर बेचा जाएगा और यह पैसे अमेरिका के प्रेसिडेंट के तौर पर मेरे कंट्रोल में होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसका इस्तेमाल वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के हित में किया जा सके।”

इसके अलावा वाइट हाउस शुक्रवार को वेनेजुएला तेल कंपनी के अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में एक मीटिंग आयोजित करने जा रहा है, जिसमें वेनेजुएला पर चर्चा की संभावनाएं हैं। इन कंपनियों में एक्सॉन, शेवरॉन और कोनोकोफिलिप्स जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।


  • वेनेजुएला के पास सबसे बड़ा तेल भंडार
    गौरतलब है कि वेनेजुएला के पास दुनिया के सबसे बड़े साबित कच्चे तेल का भंडार होने के बावजूद, यह औसतन केवल एक मिलियन बैरल प्रतिदिन उत्पादन करता है। अमेरिका से तुलना की जाए तो बीते अक्टूबर के महीने में अमेरिका कौ औसत दैनिक उत्पादन 13.9 मिलियन बैरल था।

    अगर अमेरिका लगभग 56 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर तेल ट्रेड करता है, तो ट्रंप की घोषणा के मुताबिक इसका मूल्य करीब 2.8 बिलियन डॉलर तक हो सकता है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के मुताबिक अमेरिका औसतन प्रतिदिन लगभग 20 मिलियन बैरल तेल और संबंधित उत्पादों का उपयोग करता है। ऐसे में वेनेजुएला से मिलने वाला तेल करीब ढाई दिन की आपूर्ति के बराबर होगा।

    Share:

  • नेस्ले के शिशु उत्पादों में जहरीले पदार्थ की आशंका... कंपनी ने चुनिंदा बैंचों की पूरी खेप की रिकॉल

    Wed Jan 7 , 2026
    न्यूयार्क। विश्व की सबसे बड़ी खाद्य कंपनी नेस्ले (World’s largest food company, Nestlé) ने कई देशों में अपने लोकप्रिय शिशु फॉर्मूला उत्पादों (Infant formula products) के चुनिंदा बैचों को वापस मंगाने (रिकॉल) की घोषणा की है। यह कदम एक संभावित विषैले पदार्थ सेरेउलाइड (Cereulide) की मौजूदगी की आशंका के कारण उठाया गया है, जो बैक्टीरिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved