img-fluid

पहलगाम हमले के बाद कश्‍मीरी हटवा रहे चांद-सितारा से लेकर AK-47 के टैटू, जानिए क्‍या है वजह

May 03, 2025

जम्‍मू-कश्‍मीर । कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में इन दिनों हजारों लोग अपने टैटू (Tattoo) हटवाने में लगे हुए हैं। पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद सुरक्षा बलों और पुलिस (Security forces and police) की ओर से जिस तरह की कार्रवाई की जा रही है, उसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने यह कदम उठाया है। एएफपी की रिपोर्ट में बताया गया कि कई लड़कों ने असॉल्ट राइफल के टैटू बनवाए थे, जो अब हटवा रहे हैं। श्रीनगर में अपनी लेजर क्लिनिक में बासित बशीर हर दिन लगभग 100 लोगों ने टैटू हटा रहे हैं, जिन्होंने AK-47 राइफल से लेकर इस्लामी प्रतीकों जैसे चांद तक के टैटू बनवाए हैं।

बासित बशीर ने बताया, ‘मैंने लेजर का इस्तेमाल करके 1 हजार से अधिक युवाओं के हाथों और गर्दन से AK-47 और इसी तरह के टैटू हटाए हैं।’ उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद चांद-सितारा या AK-47 टैटू वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है जो इसे हटाने के लिए आ रहे हैं। इसी हफ्ते एक युवक AK-47 टैटू के साथ आया, जब उसके दोस्तों ने उसे बताया कि स्थिति बेहद नाजुक है और इसे हटाना बेहतर है।


टैटू बना विरोध का जरिया
रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में 1989 में भारतीय शासन के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह शुरू हुआ। इसके बाद से टैटू राजनीतिक अभिव्यक्ति का एक जरिया बन गया। हिंसक विद्रोह के दौरान बड़े हुए कई लोगों ने अपने शरीर पर न केवल भारतीय शासन के प्रति असंतोष, बल्कि अपनी धार्मिक पहचान को व्यक्त करने वाले टैटू बनवाए। उस समय यह एक चलन सा बन गया था। हालांकि, अब चीजें तेजी से बदल रही हैं।

लेजर तकनीशियन ने क्या बताया
लेजर तकनीशियन बशीर ने कहा कि उन्होंने शुरू में मुस्लिम धार्मिक प्रतीकों वाले टैटू हटाने शुरू किए। गुजरते दिन के साथ ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती चली गई। उन्होंने कहा कि मुझे डरे हुए युवा पुरुषों और महिलाओं की एक धारा मिलने लगी, जो अपने टैटू हटवाना चाहते हैं। कुछ दिनों में 150 से अधिक लोग उनकी क्लिनिक में पहुंचे, जिसके कारण उन्होंने 10 लाख रुपये में एक नई मशीन खरीदी। इस तरह टैटू हटाने का काम इस समय बढ़ गया है।

Share:

  • सावधान! करोड़ों ऐपल यूजर्स पर बड़ा खतरा, इस फीचर ने बढ़ाई सबकी टेंशन, तुरंत हो जाएं अलर्ट

    Sat May 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । ऐपल (Apple)के डिवाइसेज(Devices) को यूज करने वाले करोड़ों यूजर्स(Crores of users) के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे को ऐपल के एयरप्ले (Apple AirPlay) फीचर में पाया गया है। यह फीचर सभी ऐपल डिवाइसेज और थर्ड-पार्टी कंपैटिबल स्पीकर और टीवी पर म्यूजिक, फोटो के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved