img-fluid

“सैफ के बाद करीना की कार पर हमला, बाल-बाल बचीं बेबो!

July 15, 2025

मुंबई। जनवरी 2025 में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali khan) पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे देश को चौंका दिया था। लेकिन अब इस मामले में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अभिनेता रोनित रॉय ने बताया कि सैफ पर हमले के कुछ ही समय बाद उनकी पत्नी करीना कपूर खान पर भी हमला हुआ था.. हालांकि यह बात उस समय मीडिया में नहीं आई थी।

“करीना डरी हुई थीं…”
रोनित रॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली और वे घर लौट रहे थे, तभी भारी भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई थी। करीना कपूर उसी समय घर लौट रही थीं, तभी उनकी कार को घेर लिया गया और हल्का हमला हुआ। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उनकी गाड़ी झटके खाने लगी। करीना तुरंत रोनित को कॉल कर मदद मांगी और कहा कि सैफ को सुरक्षित घर लाया जाए।
“सैफ के घर की सुरक्षा में थी बड़ी खामी”

रोनित ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद सैफ अली खान के घर की रेकी (surveillance) की थी और पाया कि सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर थी। इसके बाद उन्होंने अपने सिक्योरिटी गार्ड्स और पुलिस को निर्देश दिए, जिससे पूरे घर की सुरक्षा को अपडेट किया गया।
क्या हुआ था सैफ के साथ?

16 जनवरी, 2025 की सुबह एक घुसपैठिया सैफ के अपार्टमेंट में चोरी की नीयत से घुसा था। सैफ ने अपने परिवार की रक्षा के लिए खुद हमला झेला और इस संघर्ष में उन्हें रीढ़ और गर्दन के पास गंभीर चोटें आईं। हमलावर का चाकू टूटकर उनकी पीठ में गहराई तक घुस गया था। सैफ ने अपने बच्चों और नैनी को पूरी तरह सुरक्षित रखा।


क्या बोले रोनित रॉय?

“हमेशा लगता है कि सितारों के पास सिक्योरिटी होती है, लेकिन ऐसा नहीं होता। सैफ और करीना दोनों बेहद मुश्किल समय से गुज़रे। मैंने उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट किया और सिक्योरिटी टीम को अपडेट किया..

Share:

  • मुंबई एयरपोर्ट पर 62 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ महिला यात्री गिरफ्तार

    Tue Jul 15 , 2025
    मुंबई. राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने सोमवार को मुंबई (Mumbai) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री (Woman passenger) को 300 कैप्सूल में 6 किलोग्राम से अधिक कोकीन (cocaine) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. बरामद कैप्सूल की अनुमानित कीमत 62.6 करोड़ (62 crore) रुपये है. इस बात की जानकारी एक पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved