img-fluid

पवित्रा जयराम की मौत के बाद बॉयफ्रेंड चंद्रकांत ने भी की खुदकुशी

May 20, 2024

मुंबई (Mumbai)। एक्ट्रेस पवित्रा जयराम (Actress Pavitra Jayaram) की कार एक्सीडेंट में मौत के बाद टीवी एक्टर चंदू ने आत्महत्या कर ली है। एक सप्ताह के अंदर दो लोकप्रिय एक्टर्स की असमय मौत से तेलुगु टीवी इंडस्ट्री (telugu tv industry) हिल गई है। चंदू उर्फ चंद्रकांत ने खुदकुशी कर ली है, बताया जा रहा है कि न सिर्फ वो पवित्रा के को-स्टार थे बल्कि उनके साथ वो रिलेशनशिप में भी थे।

[relopst]
5 दिन पहले पवित्रा जयराम की रोड एक्सीडेंट में मौत हुई। लोकप्रिय कन्नड़ और तेलुगु अभिनेत्री पवित्रा जयराम की हैदराबाद के मेहबूब नगर के पास एक कार दुर्घटना में जान चली गई। दुखद घटना तब घटी जब उनकी कार एक बस से खतरनाक ढंग से टकरा गई, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। कार में मौजूद पवित्रा की बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और अभिनेता चंद्रकांत (चंदू) को गंभीर चोटें आईं। पवित्रा की मौत की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई, जिससे उनके फैंस और को-एक्टर्स गहरे शोक में डूब गए। आज अभिनेता चंदू की आत्महत्या ने लोगों को और ज्यादा दुख से भर दिया है।

चंदू ने लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक “त्रिनयानी” में पवित्रा जयराम के पति का किरदार निभाया था। वो मणिकोंडा में अपने आवास पर मृत पाए गए। उनके निधन से उनके सहयोगियों और प्रशंसकों का दुख और बढ़ गया है।

क्या है खुदकुशी की वजह?
कथित तौर पर चंदू और पवित्रा पिछले कुछ समय से साथ रह रहे थे। पवित्रा पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं लेकिन वो पति से अलग हो गई थीं। चंदू के भी दो बच्चे हैं लेकिन वह परिवार से अलग रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को औपचारिक रूप देने की योजना बनाई थी लेकिन ट्रिप से वापस आते समय पवित्रा की मौत हो गई

Share:

  • Jr NTR की फिल्म 'देवरा' के पहले गाने 'फियर' में फैंस ने निकाली ये कमी, कह डाली ये बड़ी बात

    Mon May 20 , 2024
    मुंबई। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘देवरा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। निर्माताओं ने अपने वादे के मुताबिक, 19 मई, 2024 को शाम 7:02 बजे फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने का नाम ‘फियर’ है, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved