बड़ी खबर

किसानों के बाद डॉक्टर भी सरकार के खिलाफ हुए, विरोध में 10 हजार जगहों पर होगा प्रदर्शन

नई दिल्‍ली । कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के भारत बंद के ऐलान के बीच अब डॉक्टरों (doctors) ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार के एक फैसले के खिलाफ देश के डॉक्टरों ने भी आज यानी कि मंगलवार से सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत सबसे पहले आज चिकित्‍सक देश भर में 10,000 से अधिक सार्वजनिक स्थलों पर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

चिकित्‍सकों के इस विरोध-प्रदर्शन का ऐलान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा किया गया है। दरअसल डॉक्टरों ने प्रदर्शन का यह फैसला हाल में केंद्रीय चिकित्सा परिषद की ओर से जारी उस अधिसूचना के खिलाफ लिया है, जिसके द्वारा स्नातकोत्तर आयुर्वेद सर्जरी के छात्रों को आधुनिक चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं का अध्ययन और अभ्यास करने भी मंजूरी दे दी गई है।

सरकार के इस फैसले से देश भर के डॉक्टर नाराज हैं और विरोध में आ गए हैं। आईएमए ने सोमवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि कल देश भर में प्रदर्शन के बाद 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी गैर जरूरी और नॉन कोविड-19 स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी, केवल आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। इस दौरान ओपीडी सेवाएं ठप रहेंगी और पहले से तय ऑपरेशन भी नहीं किए जाएंगे।

आईएमए ने कहा है कि वन सिस्टम पॉलिसी, आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह खत्म कर देगी। आईएमए ने जोर देकर कहा है कि आर्युवेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की कानूनी इजाजत को वापस लिए जाने तक यह विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।

Share:

Next Post

किसान सिर्फ अपनी मेहनत के लिए सम्मान चाहते हैं : विनेश फोगाट

Tue Dec 8 , 2020
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि किसान सिर्फ अपनी मेहनत के लिए सम्मान चाहते हैं। किसानों को संदर्भित करते हुए खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित विनेश ने ट्वीट किया,”बोलने से थक गए, अब मुझे बस एक समाधान चाहिए। मुझे […]