img-fluid

रेप के बाद पीड़ि‍ता के मुंह में भर दी घास, फिर गला घोटकर मार डाला, चाचा की खौफनाक करतूत

February 08, 2023

ग्वालियर: मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. बारात देखने निकली 7 साल की मासूम बच्ची का उसके रिश्ते के चाचा ने अपहरण किया. बच्ची को खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया. बच्ची ने चीखने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह में घास भर दी और गला घोटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि आरोपी खुद 3 साल की बच्ची का पिता है.

ग्वालियर के करहिया थाना के दुबही गांव में सोमवार की रात 7 साल की बच्ची बारात देखने के लिए अपने घर से निकली थी. देर तक जब वो घर नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. रात भर उसका कहीं पता नहीं चल पाया. मंगलवार सुबह से परिवार वालों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. गांव के लोगों ने बताया कि बच्ची को उन्होंने गांव के ही शेरू के साथ देखा था.

परिवार की रिपोर्ट पर मंगलवार दोपहर 12 बजे करहिया थाने में बच्ची के अपहरण का केस दर्ज किया गया. इसमें शेरू जाटव के साथ ही कालू नाम के एक व्यक्ति को और आरोपी बनाया गया. पुलिस ने 26 साल के शेरू जाटव को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो पहले वो गुमराह करने लगा. उसने कालू नाम के व्यक्ति पर बच्ची को ले जाने की कहानी सुनाई. पुलिस ने कालू को तलाशा तो पता चला कि कालू नाम का कोई शख्स गांव में रहता ही नहीं है.

आखिर में देर शाम पुलिस ने सख्ती करके पूछताछ की तो शेरू जाटव टूट गया. उसने बताया कि बच्ची की लाश गांव के पास ही खेत में पड़ी है. मंगलवार रात करीब 11 बजे जब शेरू जाटव ने पुलिस को बच्ची की हत्या होने की बात बताई तो फिर पुलिस उसे लेकर खेत में पहुंची. वहां बच्ची की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी. खेत में बच्ची की लाश पड़ी थी. उसके ऊपर घास भी डाला गया था.


फॉरेंसिक टीम ने बच्ची के शव का बारीकी से मुआयना किया तो बच्ची के अंदरूनी अंगों से ब्लीडिंग हो रही थी. उसके गले और शरीर पर नाखूनों के निशान भी थे. ग्वालियर देहात के एडिशनल एसपी जयराज कुबेर भी रात में ही मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया घटनास्थल देखने के बाद आशंका है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म हुआ. उसके बाद उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई है. बच्ची के शव का आज पीएम कराया जाएगा जिसमें उसके साथ हुए वहशियाना कृत्य की हकीकत सामने आएगी.

पुलिस ने बताया कि 7 साल की मासूम बच्ची आरोपी शेरू जाटव को जानती थी. शेरू बच्ची के पारिवारिक रिश्ते में दूर का चाचा लगता था. सोमवार की रात जब मासूम बच्चे अपने घर के बाहर बारात देखने के लिए निकली थी तो शेरू ने उसे बुलाया और शादी समारोह दिखाने का झांसा देकर ले गया. गांव के बाहर अंधेरा दिखा तो बच्ची ने पूछा चाचा कहां ले जा रहे हो. शेरू ने बच्ची को खेत में ले जाकर धमकाया. फिर वहां उसके साथ रेप किया. बच्ची ने जब चीखने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह में घास भर दी. इसके बाद शेरू ने बच्ची का गला घोंट कर उसे मार दिया. उसकी लाश को वहीं घास में दबाकर भाग निकला.

Share:

  • वनप्लस ने पांच प्रोडक्ट्स पेश किए, बाजार में उतारा पहला टैबलेट, आईपैड को देगा टक्कर

    Wed Feb 8 , 2023
    नई दिल्ली: चाइनीज टेक दिग्गज वनप्लस ने अपने मेगा लॉन्च इवेंट में पांच नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इवेंट में कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11, OnePlus 11R, OnePlus TV 65 Q2 Pro और OnePlus Buds Pro 2 को लॉन्च किया है. इस मेगा इवेंट में कंपनी ने पहला टैबलेट OnePlus Pad पेश किया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved