टेक्‍नोलॉजी

वनप्लस ने पांच प्रोडक्ट्स पेश किए, बाजार में उतारा पहला टैबलेट, आईपैड को देगा टक्कर

नई दिल्ली: चाइनीज टेक दिग्गज वनप्लस ने अपने मेगा लॉन्च इवेंट में पांच नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इवेंट में कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11, OnePlus 11R, OnePlus TV 65 Q2 Pro और OnePlus Buds Pro 2 को लॉन्च किया है. इस मेगा इवेंट में कंपनी ने पहला टैबलेट OnePlus Pad पेश किया है, जो ऐपल के iPad को टक्कर देगा. OnePlus Pad मे 11.6 इंच स्क्रीन दी गई है.

यह टैबलेट वनप्लस के अलग-अलग डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है. इसमें 12GB तक की रैम मिलेगी. वहीं, मैग्नेटिक कीबोर्ड से यूजर्स को टाइपिंग करने में आसानी होगी. कंपनी के पहले टैबलेट में 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 1 महीने का स्टैंडबाई फीचर मिलेगा. यह टैबलेट अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा.

वनप्लस पैड एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर ले लैस है. यह 8GB रैम के साथ आता है. वनप्लस पैड एंड्रॉइड 13 पर रन करता है और 9510mAh की बैटरी द्वारा संचालित होता है. वनप्लस पैड के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.

वनप्लस पैड एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 13.1 चलाता है और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज पैक करता है. इसे हेलो ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और जीपीएस दिया गया है. टैबलेट में एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, टेम्प्रेचर सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर शामिल हैं.

OnePlus 11 5G : टैबलेट के अलावा OnePlus Launch Event 2023 में कंपनी ने OnePlus 11 5G फोन भी पेश किया है. इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपए है, जबकि 16GB+256GB वेरिएंट का प्राइस 61,999 रुपए है. यूजर्स इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं. फोन में क्वालकॉम स्नैड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है. यह फोन 3rd जेनरेशन Hasselblad कैमरा से लैस है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह फोन 5000mAh बैटरी और 100W सूपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है इसे Wi-Fi 7 को सपोर्ट करने के लिए तैयार किया गया है.


OnePlus TV 65 Q2 Pro : वनप्लस का नया स्मार्ट टीवी 99,999 रुपए में लॉन्च किया गया है. लेटेस्ट टीवी 2019 में लॉन्च हुए Q1 Pro का अपग्रेड वर्जन है. 65 इंच QLED 4K स्मार्ट टीवी में ब्लू LED बैकलाइट के साथ फ्लैगशिप लेवल के QLED पैनल जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और टॉप-शेल्फ हार्डवेयर की सपोर्ट मिलेगी. वनप्लस का नया टीवी Google TV पर चलेगा और इसकी प्री-बुकिंग 6 मार्च से शुरू होगी.

OnePlus 11R 5G : कंपनी ने अपने इवेंट में OnePlus 11R फोन भी लॉन्च कर दिया है. इसमें सोनिक ब्लैक और गैलेक्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेंगे. फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेटसे लैस होगा. इसमें 16 जीबी रैम प्लस रैम वीटा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 11 की तरह 5000mAh बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है. इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए और 16GB+256GB वेरिएंट का प्राइस 44,999 रुपए है.

OnePlus Buds Pro 2 : वनप्लस ने नए ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं. ये बड्स गूगल के सिग्नेचर स्पेसियल ऑडियो फीचर को अपनाने वाले पहले टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स में से एक है. नए ईयरबड्स में आर्बर ग्रीन, ओब्सीडियन ब्लैक और मिस्टी व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसकी कीमत 11,999 रुपए है, जबकि इंडियन मार्केट के लिए स्पेशल 2R वर्जन को ग्राहक 9,999 रुपए में खरीद सकेंगे.

Share:

Next Post

चीन के जासूसी गुब्बारे को लेकर बड़ा खुलासा, US ही नहीं भारत समेत कई देशों को किया टारगेट

Wed Feb 8 , 2023
वाशिंगटन: चीन के जासूसी गुब्बारे (Chinese Spy Balloon) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. चीन (China) ने भारत और जापान समेत कई देशों को निशाना बनाकर जासूसी गुब्बारों के एक बेड़े को संचालित किया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब कुछ दिनों पहले […]