
कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस फंगल इंफेक्शन की मुसीबत, छीन सकता है आंखों की रोशनी
दिसंबर में सर गंगाराम हॉस्पिटल (Gangaram Hospital) सहित कई अस्पतालों में कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में म्यूकोरमाइसिस नाम के फंगल इंफेक्शन (Fungal infection)के काफी केस देखने को मिले थे। अब एक बार फिर यह केस बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक यह फंगल इंफेक्शन इतना खतरनाक है कि यदि किसी को हो जाए तो उसकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। साथ ही जबड़ा भी निकालना पड़ सकता है।
गंगाराम अस्पताल में बीते दिनों में फिर से ऐसे मामले बढ़े हैं। गंगाराम अस्पताल में सीनियर ईएनटी सर्जन डॉ़ मनीष मुंजाल कहते हैं कि कोरोना के बढ़ने के साथ ही दोबारा से इस खतरनाक फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 2 दिनों में इस इंफेक्शन से पीड़ित 6 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिछले साल भी इस फंगल इंफेक्शन ने कई मरीजों की आंखों की रोशनी (Eyesight) छीन ली थी। साथ ही कई मरीजों की नाक और जबड़ा भी निकालना पड़ा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved