img-fluid

आगरा में टोलकर्मी को टैक्स मांगना पड़ा भारी, बदमाश ने बोनट पर लेकर 1 किमी तक दौड़ाई कार

February 01, 2025

नई दिल्‍ली । आगरा(Agra) में एक टोल कर्मी (toll worker)को टोल टैक्स मांगना भारी(Asking for toll tax is costly) पड़ गया। पहले कार सवार ने उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश(try to drive a car) की। फिर कार के बोनट पर टोलकर्मी को एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। वीडियो में दिखा कि कैसे कार चालक टोल के बैरिकेड को तोड़ते हुए टोलकर्मी को बोनट पर लेकर तेजी से निकल गया। इस मामले में पुलिस को शिकायत की गई है। टोलकर्मी को चोटें आईं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मामला आगरा के थाना खंदौली टोल प्लाजा का है। कार चालकों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। गाड़ी में फासटैग न होने पर टोल कर्मियों की कार सवार से बहस हुई। इसके बाद कार सवार तेजी से जाकर कार में बैठ गया। टोल न बरने पर गुस्साए टोल कर्मी ने कार सवार को रोकने की कोशिश की। फिर कार चालक बाहर निकला और टोलकर्मियों से बहस की। इसके बाद भी टोलकर्मी नहीं हटे तो कार चालक ने कार में बैठकर कार चला दी। टोलकर्मी नहीं हटे तो एक टोल कर्मी को बोनट पर लेकर बैरिकेड तोड़ते हुए निकल गया।

कार सवार ने टोल कर्मचारियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया तो जान बचाने के लिए एक टोलकर्मी कार के बोनट पर चढ़ गया था। कार सवार एक किलोमीटर तक उसे लटकाकर ले गए। टोलकर्मी ने कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि वह घायल हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी दी जा रही है कि फास्टैग ब्लैक लिस्ट आने पर टोलकर्मियों ने पैसा मांगा था। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • बायस्ड होने को लेकर एल्विश ने कसा करण जौहर पर तंज

    Sat Feb 1 , 2025
    मुंबई। बिग बॉस (Big Boss ) ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों अपने फोडकास्ट को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एल्विश के इस फोडकास्ट में टीवी स्टार्स आते हैं, जिन्हें यूट्यूबर (youtuber) जमकर रोस्ट करते हैं। हाल ही में एल्विश के फोडकास्ट में बिग बॉस के एक्स कपल अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved