img-fluid

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: मृतकों के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, मुआवजे को लेकर धमका रहे एयर इंडिया

July 04, 2025

नई दिल्ली. बीते महीने 12 जून को अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए एयर इंडिया (Air India) प्‍लेन क्रैश ( plane crash) में जान गंवाने वाले पैसेंजर्स के परिजनों ने एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने एयर इंडिया पर खुला आरोप लगाया है कि एयरलाइंस वित्‍तीय निर्भरता से जुड़े कागजातों पर हस्‍ताक्षर करने के लिए मजबूर कर रहा है, जिससे मुआवजे की रकम में कटौती की जा सके.

वहीं, एयरलाइंस ने मृतकों के परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि एयरलाइंस सिर्फ मुआवजे से जुड़ी प्रक्रिया का पालन कर रहा है. एअर इंडिया सूत्रों के अनुसार, उनके द्वारा भेजी गई प्रश्नावली का उद्देश्य केवल पारिवारिक संबंधों की पुष्टि करना है, ताकि मुआवजे का वितरण सही लाभार्थियों तक सुनिश्चित किया जा सके. उन्‍होंने बताया कि यह एक औपचारिक प्रक्रिया है, जिसका पालन आवश्यक है.


उन्‍होंने बताया कि एयरलाइंस पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रश्नावली को ई-मेल या व्यक्तिगत रूप से जमा किया जा सकता है और बिना अनुमति पीडि़त या उनके परिजनों के घर पर कोई दौरा नहीं किया जाएगा. एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार, इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो अंतिम संस्कार, आवास और अन्य व्यवस्थाओं में परिवारों की मदद कर रही हैं.

यूके की एक लीगल फर्म ने लगाया है आरोप
एयरलाइंस के अनुसार, अब तक 47 परिवारों को अग्रिम भुगतान किया जा चुका है और 55 परिवारों के लिए भुगतान प्रक्रिया जारी है. आपको बता दें कि 40 से अधिक पीड़ित परिवारों का प्रतिनिधित्व कर रही यूके की एक लीगल फर्म ने एयर इंडिया पर आरोप लगाया है कि एयरलाइंस इस प्रश्नावली के जरिए परिवारों पर आर्थिक जानकारी देने के लिए दबाव बना रही है. फर्म की तरफ से कहा गया है कि प्रश्नावली में आर्थिक निर्भरता और उत्तरजीवी लाभार्थी (Surviving Beneficiaries) जैसे कई ऐसे कानूनी शब्‍द शामिल हैं, जिनका कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सकता है.

फार्म में मांगी गई है परिजनों से यह जानकारी
उनका दावा है कि इन सवालों से प्राप्त जानकारी का उपयोग बाद में परिवारों के खिलाफ हो सकता है. वकीलों का यह भी कहना है कि गर्मी में बिना कानूनी सलाह के परिवारों को फॉर्म भरने के लिए मजबूर किया गया, जिसमें पूछा गया कि क्या वे मृतक पर आर्थिक रूप से निर्भर थे. यह सवाल मुआवजे की राशि को प्रभावित कर सकता है. उल्‍लेखनीय है कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 क्रैश हो गई थी, जिसमें एक यात्री को छोड़कर सभी 241 लोगों की मृत्यु हो गई थी. टाटा समूह ने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. इसके अलावा, शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास के लिए 500 करोड़ रुपये का ट्रस्ट स्थापित करने का भी ऐलान किया गया था.

Share:

  • इंदौर में पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, ड्यूटी के वक्त उठाया कदम; पुलिस जांच में जुटी

    Fri Jul 4 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) के द्वारकापुरी इलाके (Dwarkapuri Area) में ड्यूटी (Duty) पर तैनात एक जवान (Soldier) ने खुद को गोली मार ली। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक, घटना दिग्विजय मल्टी (Digvijay Multi) की है, जहां 28 वर्षीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved