खेल

Ahmedabad Test: 28 विकेट स्पिनरों के नाम रहे, तेज गेंदबाजों के हाथ लगे मात्र दो विकेट

नई दिल्ली। भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला केवल दो दिनों में ही खत्म हो गया। इस मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे तो वहीं दूसरे दिन 17 विकेट गिरे। खास बात यह है कि इन 30 विकेटों में से 28 विकेट स्पिनरों ने झटके जबकि केवल दो विकेट ही तेज गेंदबाजों के हाथ लगे।

इसी के साथ यह मैच पहला ऐसा डे-नाईट टेस्ट हो गया जिसमें स्पिनरों ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया। इससे पहले वर्ष 2017-18 पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले में स्पिनरों के नाम 24 विकेट दर्ज हुए थे।


वहीं, वर्ष 2016-17 में दुबई में ही पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में स्पिनरों ने 22 विकेट झटके थे। अहमदाबाद टेस्ट की बात करें तो इस मुकाबले में भारत के लिए अक्षर पटेल ने 11,रविचंद्रन अश्विन ने 07 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम 1 विकेट रहा। वहीं, इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 5 और जैक लीच ने 4 विकेट लिए। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 1 विकेट लिया।

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, श्रृंखला में  2-1 की बढ़त
भारत ने यहां जारी तीसरे डे-नाईट टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड से मिले 49 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 7.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले आज इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर सिमट गई,जिसके बाद भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में भारत के लिए एक बार फिर अक्षर पटेल ने 5 विकेट लिया। अक्षर ने इस मैच में 11 विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए थे।जबकि रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 4 और पहली पारी में 3 विकेट लिए थे।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक क्राउले के 53 रनों की बदौलत 112 रन बनाये थे। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के बेहतरीन 66 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 145 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 33 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। इंग्लैंड की पहली पारी में आखिरी गेंद पर विकेट हासिल करने वाले अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में पहली गेंद पर विकेट चटकाया। जैक क्राउले को उन्होंने बोल्ड कर वापस भेजा।

इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर टीम को दूसरा झटका दिया। डॉम सिबली को आउट कर अक्षर ने दूसरी पारी में तीसरी सफलता हासिल की। हरफनमौला बेन स्टोक्स को अश्विन ने आउट कर दूसरी पारी में विकेट का खाता खोला। 25 रन बनाकर वह एलबीडब्ल्यू होकर वापस लौटे।

अक्षर ने कप्तान जो रूट को 19 रन पर आउट करते हुए एक मैच में पहली 10 विकेट लेने का कमाल किया। दूसरा मैच खेल रहे अक्षर ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए थे। बेन फॉक्स रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा और पूरी टीम 81 रनों पर सिमट गई।

भारत की तरफ से दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5,रविचंद्रन अश्विन ने 4 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी भी मात्र 112 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउले ने सर्वाधिक 53 रन बनाए,जबकि भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके। इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

Share:

Next Post

Twitter की बड़ी घोषणा : अगर आपके हैं फॉलोअर्स तो हर महीने कमा सकेंगे पैसे, जानिए कैसे?

Fri Feb 26 , 2021
नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter ) का इस्तेमाल करते हैं और आपके अधिक फॉलोअर्स हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अब इंस्टाग्राम (Instagram), यूट्यूब (YouTube) की तरह ही अपने यूजर्स को पैसे कमाने का मौका मिलेगा. कंपनी ने आज अपने यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान […]