बड़ी खबर

कोझीकोड में उतरते समय एयर इंडिया का विमान फिसल गया


कोझीकोड। कोझीकोड में उतरते समय एयर इंडिया का विमान स्किड हो गया। चित्र के अनुसार, विमान को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में देखा जा सकता है। यह दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX-1344 थी। यह घटना कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर हुई है। कॉकपिट और केबिन को व्यापक क्षति हुई है। हादसे के समय भारी बारिश हो रही थी। विमान जिस रनवे पर उतर रहा था वह बहुत लंबा नहीं था। फ्लाइट के दल में 191 लोग सवार थे।

विमान के पायलट और दो यात्रियों की मौत हो गई है। हवाई अड्डे पर कम से कम 24 एम्बुलेंस और फायर टेंडर पहुंचे हैं। केरल पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, कम से कम 35 लोगों के घायल होने और विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित करने की सूचना है। अधिकारियों ने कहा कि हम अभी भी लगभग 100 लोगों की तलाश कर रहे हैं।

Share:

Next Post

केरल विमान हादसे में दोनों पायलटों समेत 14 लोगों की मौत

Fri Aug 7 , 2020
– दुर्घटना में कुल 123 यात्री घायल हुए हैं जिसमें 15 यात्री गंभीर – राष्ट्रपति कोविंद ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात की – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के सीएम से फोन पर बात करके ली जानकारी नई दिल्ली। दुबई से कालीकट जाने वाला एयर इंडिया का यात्री विमान शुक्रवार को […]