
नई दिल्ली। एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत Starlink सैटेलाइट इंटरनेट को भारत में लाने की योजना है, हालांकि यह डील तभी लागू होगी जब SpaceX को भारतीय सरकार से Starlink सेवाएं बेचने की अनुमति मिलेगी।
एयरटेल और SpaceX की साझेदारी के मुख्य बिंदु
- Starlink उपकरण की बिक्री: एयरटेल, अपने स्टोर्स में Starlink उपकरण बेच सकता है और इसे बिजनेस ग्राहकों को ऑफर कर सकता है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट: यह साझेदारी ग्रामीण स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट सेवा पहुंचाने का काम करेगी।
- एयरटेल नेटवर्क का विस्तार: Starlink, एयरटेल के नेटवर्क को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, और SpaceX, भारत में एयरटेल के बुनियादी ढांचे का उपयोग कर सकता है।