
न्यूज डेस्क. अजित पवार (Ajit Pawar) के इस विमान का नाम लियरजेट-45 (Learjet) है. बॉम्बार्डियर (Bombardier) कंपनी द्वारा बनाया गया लियरजेट-45 एक जाना-पहचाना बिजनेस जेट है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर वीआईपी यात्रा, कॉरपोरेट मूवमेंट और चार्टर फ्लाइट्स के लिए किया जाता है. यह विमान आराम और रफ्तार दोनों के लिए जाना जाता है. इस विमान के केबिन में करीब 8 यात्री सहजता से सफर कर सकते हैं, जिससे यह निजी उड़ानों में काफी लोकप्रिय है.

तकनीकी खूबियां और क्षमता
लियरजेट-45 में दो शक्तिशाली इंजन लगे होते हैं, जो इसे तेज रफ्तार और लंबी दूरी की उड़ान के काबिल बनाते हैं. यह बिना रुके लंबी दूरी तय कर सकता है, इसलिए समय की बचत इसके बड़े फायदे में शामिल है. आधुनिक एवियोनिक्स और संतुलित डिजाइन इसे स्थिर उड़ान का भरोसा देते हैं.
कीमत और बाजार मूल्य
जब यह विमान उत्पादन में था, तब इसकी नई कीमत करीब 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर, यानी लगभग 80 करोड़ रुपये से ज्यादा मानी जाती थी. मौजूदा समय में इस्तेमाल किए गए मॉडल की कीमत आमतौर पर 2.5 से 4.5 मिलियन डॉलर के बीच देखी जाती है. पुराने, शुरुआती 2000 के दशक के मॉडल की कीमत करीब 9 लाख डॉलर से शुरू होकर 1.5 से 3 मिलियन डॉलर तक जा सकती है. उन्नत 45XR संस्करण की कीमत इससे ज्यादा भी हो सकती है.
संचालन खर्च और चार्टर
लियरजेट-45 का वार्षिक परिचालन खर्च उड़ान घंटों के आधार पर लगभग 6 से 8 लाख डॉलर तक आ सकता है. चार्टर के तौर पर इसका किराया करीब 3,000 से 4,500 डॉलर प्रति घंटा बताया जाता है. यही वजह है कि यह विमान प्रीमियम चार्टर सेगमेंट में गिना जाता है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved