img-fluid

धर्म संसद में हिन्दू राष्ट्र के ऐलान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, बताया बेबुनियादी सवाल

May 04, 2025

लखनऊ: लखनऊ में आज रविवार (4 मई) को आयोजित हुई समाजवादी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी सरकार बड़े उद्योगपतियों का साथ तो देती है, लेकिन किसानों को अपमानित करती है. अगर कोई इनसे सवाल करता है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है, उनकी पगड़ी उछाल दी जाती है. उनको बदनाम किया जाता है, बीजेपी सरकार में समय-समय पर किसानों को अपमानित किया जा रहा है. सरकार नहीं चाहती है कि किसानों को हक मिले और अगर कोई किसान आवाज उठाता है तो उसकी पगड़ी उछाल देते हैं.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने धर्म संसद में हुए हिन्दू राष्ट्र के ऐलान पर कहा बेबुनियादी सवालों में न उलझें. कौन सा धर्म संसद कर रहा है धर्म कौन है? मैं कह रहा हूं अभी भी मत उलझो उन चीजों में क्योंकि जो हमारे बुनियादी सवाल है जो आपने कहा के धान किस समय खरीदा गया था नाम है अकाउंट में पैसा गया है किसके किसके धान का पैसा चला गया वहां पे यह डॉक्यूमेंटेड प्रूफ है सोचो सरकार इस पर कारवाई नहीं कर रही है पूरे मूंगफली की भेदभाव हो गया. आज कितना भ्रष्टाचार बढ़ गया है उस पर बात कीजिए.


वहीं अखिलेश यादव ने सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले को PDA के की बहुत बड़ी जीत बताया. सपा चीफ अखिलेश ने कहा कि जातीय जनगणना में कोई धांधली ना हो इसलिए PDA परिवार को एकजुट रहना है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार बीजेपी की कोई चाल बाजी नहीं चलने वाली इस बार 403 विधानसभाओं में बीजेपी की कोई 420 नहीं चलने वाली.

पहलगाम आतंकी हमले के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा हमें जो बात कहनी थी हम सर्वदलीय बैठक में सरकार से कह चुके हैं, सरकार धीरे-धीरे ठोस कार्रवाई कर रही है. वहीं बहराइच में लगने वाले सालार गाजी के मेले की अनुमति ना मिलने पर अखिलेश ने कहा, बीजेपी आपसी भाईचारे को मिटाना चाहती है, उस मेले में हिन्दू-मुस्लिम सभी आते हैं लेकिन फिर भी इनको परेशानी होती है. बीजेपी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है जो कोई इनके खिलाफ बोलता है उस पर करवाई करते हैं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ की एक बेकरी में आग लगी कई लोगों की जान गई क्योंकि NOC नहीं मिलती है फिर भी संचालन होता रहता है. पहले हजरतगंज में आग लगी थी लेकिन तब नोटिस दिया पर अब क्या हुआ कुछ नहीं ये इनका काम है NOC न देकर पैसा वसूली की जाती है. उत्तर प्रदेश के अधिकारी उत्तर प्रदेश के बाहर इनवेस्मेंट कर रहे हैं, कमीशन का झगड़ा तो सबने देखा और जितने भी मुख्य मुख्य मुख्य है वो सब इसी में लगे हैं.

Share:

  • पद्मश्री योग गुरु शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण अपूरणीय क्षति - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sun May 4 , 2025
    वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि पद्मश्री योग गुरु (Padma Shri Yoga Guru) शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण (Shivanand Baba’s departure to Shivaloka) अपूरणीय क्षति है (Is an irreparable Loss) । पद्मश्री से सम्मानित और योग साधना के प्रतीक शिवानंद बाबा ने शनिवार रात लगभग 9 बजे बीएचयू अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved