नई दिल्ली । हार्दिक पांड्या (hardik pandya)को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)के बाद इस फॉर्मेट का कप्तान (Captain of the format)क्यों नहीं बनाया गया? इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज(T20 series against England) में उनके रहते हुए अक्षर पटेल को क्यों उप-कप्तान चुना गया…ये कुछ सवाल इस समय क्रिकेट फैंस को खूब परेशान कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2022 के पहले से ही हार्दिक पांड्या को एक लीडर के रूप में देखा जा रहा था। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने कई मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की थी और बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा था। मगर वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद पांड्या अचानक लीडरशिप ग्रुप से गायब हो गए। 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब रोहित शर्मा रिटायर हुए तो हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई। अब उन्हें टी20 टीम का उप-कप्तान भी ना बनाना दिनेश कार्तिक की भी समझ के परे हैं।
कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, “मुझे सच में नहीं पता। मुझे नहीं पता कि उनसे (हार्दिक) उप-कप्तानी क्यों छीन ली गई। मुझे कोई कारण नहीं दिखता। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उन द्विपक्षीय मैचों में जीत हासिल की है, जिनमें वह उप-कप्तान थे। मुझे कुछ पता नहीं है।”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत आज अपने स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। वनडे टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह हैं, मगर वह इस समय चोट से परेशान चल रहे हैं। अगर उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में नहीं होता है तो देखने वाली बात यह होगी कि हार्दिक पांड्या को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए चुना जाता है या नहीं।
पांड्या के बतौर कप्तान T20I रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 16 मैच में टीम की अगुवाई की है जिसमें वह भारत को 11 में जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। वहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया चार में से तीन सीरीज भी जीती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved