img-fluid

अक्षय ने प्रोड्यूसर से की थी करीना को फिल्म में रखने की डिमांड

July 03, 2025

मुंबई। फिल्ममेकर और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Central Board of Film Certification) के पूर्व चीफ पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) ने एक्टर्स की बढ़ती कॉस्ट पर अपनी बात रखी है। इसके अलावा उन्होंने उस किस्से के बारे में बताया जब अक्षय कुमार ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म तलाश की कास्टिंग में इंटरफेयर किया था। वह चाहते थे कि करीना कपूर फिल्म में लीड रोल में हों।


अक्षय ने की करीना को फिल्म में रखने की डिमांड
पहलाज ने कहा, ‘पहले प्रोड्यूर्स और डायरेक्टर्स कास्ट करते थे, लेकिन हीरो इंटरफेयर नहीं करते थे। सबसे पहले जिस एक्टर ने मुझे इंटरफेयर किया वह हैं अक्षय कुमार वो भी फिल्म तलाश के दौरान। उन्होंने मुझे कहा कि हम कल से फिल्म शुरू कर सकते हैं और आप मुझे अपने हिसाब से पैसे दे सकते हो, लेकिन फिल्म में हिरोइन करीना कपूर होनी चाहिए। वो उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म थी और 22 करोड़ में बनी थी। ऐसा पहली बार हुआ था मेरे करियर में जब एक एक्टर ने कास्ट को लेकर डिमांड रखी हो।’

अब प्रोड्यूसर्स करते हैं कुरियर सर्विस का काम
पहलाज ने बताया कि अक्षय ने उनसे कहा कि वह अपने अपोजिट यंग एक्टर चाहते हैं। कभी-कभी एक्टर की जब ज्यादा उम्र हो जाती है तो वह अपने अपोजिट यंग एक्ट्रेस चाहते हैं ताकि उनकी अपनी उम्र कम दिखे। ऐसा मैंने पहली बार देखा था, लेकिन इन दिनों एक्टर्स सब डिसाइड करते हैं और प्रोड्यूसर्स कुरियर सर्विस की तरह काम करते हैं।

एक्टर्स दिन में लेते डाइट फूड, रात में ड्रग्स
पहलाज ने फिर फिल्म बनाते वक्त लग रहे एक्सपेंसेस पर कहा, जहां एक इंसान का काम होता है, अब उस पर 10 लोग काम कर रहे हैं। पहले एक वैनिटी वैन होती थी, लेकिन अब एक्टर्स 6 वैनिटी वैन चाहते थे। एक एक्सरसाइज के लिए, एक किचन, एक मीटिंग्स के लिए। शर्म आनी चाबिए उन एक्टर्स को। पहले एक मेकअप मैन होता था, लेकिन अब उन्हें हेयरड्रेसर अलग चाहिए और एक इंसान चाहिए उनका शीशा पकड़ने के लिए। पहले एक्टर्स घर का खाना लेकर आते थे, अब उन्हें डाइट फूड चाहिए। सुबह उन्हें डाइट फूड चाहिए और रात में ड्रग्स।

Share:

  • घाना की संसद को संबोधित करेंगे PM मोदी, भारतीय समुदाय के इवेंट और ब्लैक स्टार स्क्वायर भी जाएंगे

    Thu Jul 3 , 2025
    नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री (PM)  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बुधवार को घाना के अकरा (Accra) पहुंचे. घाना का यह विजिट 30 साल से भी ज़्यादा वक्त में किसी भारतीय प्रधानमंत्री (Indian Prime Minister) का पहला सफर था. घाना की धरती पर कदम रखते ही पीएम मोदी का स्वागत किया गया. राष्ट्रपति जॉन महामा (President […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved