img-fluid

अक्षय कुमार एक कॉमेडी फिल्म के लिए लेंगे 100 करोड़

November 16, 2020


मुंबई। अक्षय कुमार ने डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की कॉमिडी फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए की फीस ली है। इस फिल्म को जैकी और वासु भगनानी प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। फिल्म का प्रॉडक्शन बजट 35-40 करोड़ के आसपास है लेकिन टोटल बजट 150 करोड़ रुपये पहुंच रहा है क्योंकि केवल अक्षय कुमार को फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस दी जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग मात्र 45 दिनों में पूरी हो जाएगी। फिल्म में घाटा होने की उम्मीद कम है क्योंकि फिल्म के सेटेलाइट डिजीटल और म्युजिकल राइट्स से ही आधी कीमत निकल जाएगी। बाकी की लागत थिएटरों से हांसिल हो जाएगी।

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की एक कॉमिडी फिल्म साइन की है। बताया जा रहा है इस फिल्म को जैकी और वासु भगनानी प्रड्यूस करने जा रहे हैं। खबर है कि अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की फी दी जा रही है। जैकी भगनानी ने अक्षय की आने वाली फिल्म ‘बेल बॉटम’ को भी प्रड्यूस किया है।

बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय से इस फिल्म की बात ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग शुरू होते समय ही की गई थी और एक लाइन में इस फिल्म के आइडिया के बाद अक्षय ने इस फिल्म को हां बोल दी थी। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म का प्रॉडक्शन बजट 35-40 करोड़ के आसपास है लेकिन टोटल बजट 150 करोड़ रुपये पहुंच रहा है क्योंकि केवल अक्षय कुमार को फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की फी दी जा रही है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि इस फिल्म को अक्षय कुमार केवल 45 दिन की शूटिंग में पूरा कर देंगे। इस कारण इस फिल्म में घाटा होने की गुंजाइश कम हो जाएगी क्योंकि फिल्म सैटलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स से ही अपनी आधी लागत निकाल लेगी। बाकी की लागत थिअटर से निकल आएगी जो केवल 50-60 करोड़ के आसपास होगी। इस नजरिए से देखा जाए तो फिल्म के घाटे में जाने के चांस कम ही हैं।
पिछली बार ‘पति पत्नी और वो’ डायरेक्ट कर चुके मुदस्सर अजीज की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जुलाई के आसपास शुरू होगी और अगस्त के अंत तक इसकी शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। माना जा रहा है कि इसे 2022 के शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।

Share:

  • सेवा की आड़ में गरीबों का धर्मांतरण नहीं होने देंगे

    Mon Nov 16 , 2020
    शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि पांचवी अनुसूची के प्रावधानों पर विचार कर अमल में लाया जाएगा। सामाजिक न्याय हमारी प्रतिबद्धता है। धर्मान्तरण के कुचक्र को रोकने प्रभावी कदम उठाये गये हैं। सेवा की आड़ में धर्मान्तरण नहीं होने दिया जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved