
गुवाहाटी। सिक्किम (Sikkim) के सोरेंग जिले (Soreng District) में कल विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (Sikkim Democratic Front) (एसडीएफ) और सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (Sikkim Krantikari Morcha) (एसकेएम) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई।
विवाद (controversy) बढऩे के बाद एक पक्ष की ओर से गोलियां चलाई गईं और पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया। सूत्रों ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोरेंग पुलिस स्टेशन (Soreng Police Station) में रखा गया है। एक वाहन को गुजरने की अनुमति को लेकर एक मामूली विवाद से हिंसा की शुरुआत हुई। पुलिस (police) ने कहा कि घटनास्थल से गोली के खाली खोखे और एक गन होल्डर बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी (firing) की घटना के बाद पश्चिम और दक्षिण सिक्किम के विभिन्न स्थानों को अलर्ट पर रखा गया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति बनाए रखने की अपील की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved