img-fluid

कोरोना को समाप्त करने सभी को मिलकर पूरी क्षमता से काम करना होगा: CM

May 23, 2021

भोपाल! प्रदेश से कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर पूरी क्षमता से काम करना होगा। यह बात मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shri Shivraj Singh Chauhan) ने बुधनी (Budhni) में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि वार्ड एवं गाँव को जागरूक करना होगा। इसके लिए गाँव एवं वार्ड स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट (Crisis Management) समिति के सदस्य लोगों को निरंतर जागरूक करने का काम करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सेंपलिंग और टेस्टिंग की जाये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य लोगों को योग और प्राणायाम के लिए प्रेरित करें। साथ ही गाँव में किसी को भी सर्दी, जुकाम, बुखार हो तो उसे तुरंत जाँच एवं उपचार के लिए कोविड सेंटर या अस्पताल भिजवाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के घरों को माइक्रो कंटेंनमेंट बनाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना संक्रमित घर से बाहर न निकले। उन्होंने किल-कोरोना अभियान पूरी गंभीरता के साथ जारी रखने के लिए कहा। साथ ही होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों की नियमित जाँच, उपचार और काउंसलिंग सुनिश्चित करने को भी कहा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सरकार समुचित व्यवस्था कर रही है। उन्होंने एक जून से अभियान चलाकर वैक्सीनेशन करने के लिए कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित जन-प्रतिनिधियों से कहा कि वे कोरोना को समाप्त करने में सक्रिय योगदान दें। यह सुनिश्चित किया जाये कि गाँव में कोई भी व्यक्ति बीमार हो तो उसे अविलंब उपचार मिले। उन्होंने कहा कि महामारी विशेषज्ञों द्वारा संभावित कोरोना की तीसरी लहर के लिए प्रदेश सरकार पूरी तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट निरंतर कम हो रहा है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कोरोना समाप्त नहीं हो जाता। सरकार पूरी क्षमता से कोविड से लड़ाई लड़ रही है।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बुधनी में 300 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को त्वरित लाभ एवं उपचार की सुविधा मिल सकेगी। श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण की जनपद-वार समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त श्री कविंद्र कियावत, कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर तथा सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इलाज के बारे में जानकारी दी। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय सहित अनेक जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में निर्माणाधीन ऑक्सीजनयुक्त 300 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इसमें कोविड के उपचार की सभी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। निरीक्षण के दौरान श्री चौहान ने कहा कि कोरोना मरीजों के समुचित इलाज की दृष्टि से सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर के दृष्टिगत बच्चों के लिए 50 बिस्तरों का अलग से कोविड वार्ड बनाया जाये।

Share:

  • योग गुरू बाबा रामदेव की टिप्पणी पर बिफरे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषवर्धन

    Sun May 23 , 2021
    नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषवर्धन (Union Health Minister Dr. Hashvardhan) ने रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga guru baba ramdev) को लिखे पत्र में कोरोना योद्धाओं के खिलाफ की गई उनकी ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ पर गहरी नाराजगी जताई है। डॉ. हर्षवर्धन इस टिप्पणी को वापस लेने को कहा है। केंद्रीय मंत्री का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved