img-fluid

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने किया 500 करोड़ का कलेक्‍शन , कई फिल्‍में हुईं पीछे

December 08, 2024

मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में ऐसा धमाल मचा रही है जैसा इतिहास (History) में कभी कोई फिल्म (Movies) नहीं मचा पाई है. अल्लू अर्जुन के अलावा इस तेलुगु फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहद फासिल भी नजर आ रहे हैं। पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद तीन दिन पूरे कर लिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)


फिल्म को रिलीज हुए अभी 3 दिन हुआ है और इन दो दिनों में ही फिल्म ने इतने पैसे (Money) कमा लिए हैं जो कई सारी बड़ी फिल्में लाइफटाइम नहीं कमा पाती हैं. फिल्म भारत में तो अच्छा कलेक्शन कर ही रही है साथ ही ये फिल्म विदेशों में भी महफिल लूटती नजर आ रही है. फिल्म की कमाई के तीन दिन के आंकड़े आ गए हैं और इन दो दिनों में ही फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा बंटोर लिए हैं. अगर फिल्म इसी लय में कमाई करेगी तो क्या बाहुबली और क्या RRR, सारे रिकॉर्ड्स ताश के पत्ते की तरह बिखरते नजर आएंगे.




भारत में भी इस फिल्म का अलग ही जलवा नजर आ रहा है. फिल्म ने भारत में दो दिनों में 265.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म को भारत में बहुत प्यार मिल रहा है. इस बार तो फिल्म को साउथ से भी ज्यादा हिंदी में पसंद किया जा रहा है. फिल्म ने भारत में पहले दिन 164.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने दूसरे दिन 90 करोड़ रुपये कमाए हैं.

पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन का कलेक्शन तो भारत में डाउन हुआ है लेकिन इसके फिल्म के आंकड़ों की शोभा में कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म का 2 दिनों का कलेक्शन भारत में शानदार है और ऐसा लगता है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में भी कमाई के नए कीर्तिमान रचेगी. फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड मिला है. इसका ये फिल्म फायदा उठा सकती है और सबसे ज्यादा वीकेंड की कमाई वाली फिल्म बन सकती है.

Share:

भारतीय पादरी को कार्डिनल बनाए जाने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, बोले- ये देश के लिए बेहद खुशी और गर्व का पल

Sun Dec 8 , 2024
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि भारतीय पादरी (Indian priest) जॉर्ज जैकब कूवाकाड (George Jacob Couvacad) को पोप फ्रांसिस (Pope Francis) द्वारा रोमन कैथोलिक चर्च (Roman Catholic Church) का कार्डिनल (cardinal) बनाया जाना भारत के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जॉर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved