img-fluid

गजब! बकरे पर लिखी हुई दिखी ऐसी चीज, लाखों रुपए में लग गई बोली

July 08, 2021

डेस्क: कई बार ऐसा करिश्मा हो जाता है, जिस पर यकीन कर पाना आसान नहीं होता. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. एक बकरे के शरीर पर एक तरफ ओम लिखा नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ मोहम्मद भी लिखा है. यह जानकर लोगों में हैरानी हुई और तुरंत ही उसे देखने और उसकी खरीदारी करने के लिए दूर-दूर से भागे चले आए.

क्या है बकरे की कीमत?
सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इसकी जानकारी मिली कि अमरोहा के औद्योगिक नगरी गजरौला के ख्यालीपुर गांव में यह करिश्मा हुआ है. लोगों में इसे खरीदने के लिए उत्सुकुता देखी गई. आजतक के खबर के मुताबिक, इस बकरे की कीमत एक लाख रुपए लगाई गई है. हालांकि बकरा स्वामी द्वारा इसे करीब 11 लाख रुपए में बेचा जाएगा.

कुदरती लिखावट से बढ़ा बकरे का दाम
बकरे के शरीर पर कुदरती लिखावट को देख लोग जहां हैरान परेशान हो रहे हैं, वहीं ईद उल अजहा (बकरीद) के करीब आते ही बकरे के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. इसकी कीमत जानकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई. बताया गया है कि इसकी कीमत 11 लाख रुपए से कम नहीं होगी. वहीं यह भी देखना होगा कि आखिर इस बकरे की क्या कीमत लगेगी और इसे कौन खरीदेगा.

Share:

  • वैक्सीनेशन सेंटरों पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों का खाना बंद

    Thu Jul 8 , 2021
    निगमकर्मियों ने कहा-आज से अधिकारियों ने मना कर दिया है खाना देने को, दिनभर भूखे ही करते रहे काम इंदौर। वैक्सीनेशन सेंटरों (Vaccination centers) पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों (health workers) को कल से दोपहर का खाना (food) देना बंद कर दिया है। कल खाना नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्यकर्मी (health workers) दिनभर भूखे ही काम करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved