img-fluid

Amazon का सर्वर डाउन, Snapchat समेत दुनियाभर के कई ऐप्स डाउन

October 20, 2025

डेस्क। Amazon की क्लाउड सर्विस यूनिट AWS का सर्वर आज 20 अक्टूबर को अचानक डाउन हो गया है। इसके चलते Prime Video, Alexa और AWS समेत कई प्लेटफॉर्म की सर्विसेज ठप हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया भर की कई कंपनियों को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई लोकप्रिय वेबसाइट्स और ऐप्स प्रभावित हुए। इनमें Fortnite और Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं।

AWS ने अपने स्टेटस पेज पर अपडेट देते हुए कहा कि US-EAST-1 रीजन में कई AWS सर्विसेज के लिए एरर रेट बढ़ी है। AI स्टार्टअप Perplexity, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase और ट्रेडिंग ऐप Robinhood ने आउटेज के लिए AWS को जिम्मेदार ठहराया। Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि प्लेटफॉर्म अभी डाउन है और समस्या का कारण AWS का इश्यू है, जिसे वे हल करने की कोशिश कर रहे हैं।


AWS कंपनियों, सरकारों और व्यक्तियों को ऑन-डिमांड कंप्यूटिंग पावर, डेटा स्टोरेज और अन्य डिजिटल सर्विसेज प्रदान करता है। इसके सर्वर में किसी भी समस्या से उन सभी वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स में आउटेज आ सकता है जो AWS की क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर हैं। AWS की प्रतिद्वंदी कंपनियों में Google और Microsoft की क्लाउड सर्विसेज शामिल हैं।

Downdetector के अनुसार, एमेजॉन की शॉपिंग वेबसाइट, Prime Video और Alexa में भी इस दौरान समस्या आई। गेमिंग साइट्स जैसे Fortnite, Roblox, Clash Royale और Clash of Clans डाउन हुए, जबकि Paypal का Venmo और Chime जैसे वित्तीय प्लेटफॉर्म्स भी प्रभावित हुए। अमेरिका में हजारों यूजर्स के लिए Lyft ऐप भी डाउन रहा। मैसेजिंग ऐप Signal की प्रेसिडेंट Meredith Whittaker ने भी पुष्टि की कि उनका प्लेटफॉर्म भी AWS आउटेज से प्रभावित हुआ।

Share:

  • 15 साल छोटे भांजे पर आया मामी का दिल, शादी से मना किया तो थाने में जाकर काट ली नस

    Mon Oct 20 , 2025
    सीतापुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर जिले (Sitapur District) में भांजे (Nephew) के प्यार (Love) में पागल मामी (Aunt) ने पुलिस चौकी के अंदर हाथ की नस काट ली। घटना के बाद पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामी और भांजे के बीच हुए विवाद के बाद दोनों को पुलिस चौकी बुलाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved