img-fluid

अमेरिका ने भारत पर लगाएं कड़े प्रतिबंध, अब यूरोपीय देशों पर डाल रहा दबाव, जानें…

August 31, 2025

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने भारत के खिलाफ आर्थिक मोर्चा और तेज कर दिया है. सूत्रों ने  बताया है कि व्हाइट हाउस ने यूरोपीय देशों (European countries) से अपील की है कि वे भी भारत (India) पर वैसे ही प्रतिबंध लगाएं जैसे अमेरिका ने लगाए हैं. इनमें यह प्रतिबंध भी शामिल है कि यूरोप भारत से होने वाली सारी तेल और गैस की खरीद को तुरंत रोक दे.

दरअसल, ट्रंप प्रशासन चाहता है कि यूरोप भी भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाए, ठीक वैसे ही जैसे अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि अगर भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो उस पर और सख्त दंडात्मक शुल्क लगाए जाएंगे. 27 अगस्त से अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा भी दिया है. हालांकि किसी भी यूरोपीय नेता की तरफ से भारत पर टैरिफ को लेकर कोई बयान नहीं आया है.


यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब भारत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ पर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने पश्चिमी देशों को यह कहते हुए कटघरे में खड़ा किया कि चीन रूस का सबसे बड़ा तेल खरीदार है और यूरोप भी लगातार मास्को से ऊर्जा उत्पाद खरीद रहा है, लेकिन दोनों को कभी उस टैरिफ ट्रीटमेंट का सामना नहीं करना पड़ा जो भारत को झेलना पड़ रहा है.

यूरोपीय नेताओं से नाराज हैं ट्रंप: सूत्र
अमेरिका का आरोप है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदकर मास्को की जंग को फंड कर रहा है और इस तरह वह यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा दे रहा है. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी मानते हैं कि कुछ यूरोपीय नेता सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति ट्रंप के यूक्रेन युद्ध खत्म करने के प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन पर्दे के पीछे वे अलास्का शिखर सम्मेलन में ट्रंप और पुतिन के बीच हुई प्रगति को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

एक शीर्ष व्हाइट हाउस अधिकारी ने आजतक से कहा, “व्हाइट हाउस यूरोपीय नेताओं से नाराज है क्योंकि वे यूक्रेन पर दबाव डाल रहे हैं कि वह रूस से अवास्तविक क्षेत्रीय रियायतों के लिए अड़ा रहे.”

सूत्रों का कहना है कि यूरोपीय नेता यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को यह सलाह दे रहे हैं कि वह एक बेहतर सौदे के इंतजार में रूस को कोई रियायत न दे. ऐसे में ट्रंप का आंतरिक सर्कल मानता है कि यह मैक्सिमलिस्ट एप्रोच युद्ध को और भड़का रही है.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले दो दिनों में तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात करेंगे. इस बैठक में भारत पर अमेरिकी टैरिफ और रूस-यूक्रेन युद्ध मुख्य चर्चा का विषय रहने की संभावना है.

Share:

  • टैरिफ विवाद के बाद भारत से चिढ़े ट्रंप ने दिल्ली दौरा किया रद्द, क्वाड समिट में होने वाले थे शामिल

    Sun Aug 31 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (US) और भारत (India) के रिश्तों में पिछले कुछ समय से कड़वाहट साफ नजर आ रही है. इस बीच भारत पर 50 फीसदी टैरिफ (50 percent tariff) लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने अपना भारतीय दौरा (Indian tour) भी रद्द (canceled) कर दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved