img-fluid

संसद में अमित शाह ने बताया उन्हें कब आता है गुस्सा

April 04, 2022

नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) समक्ष दंड प्रक्रिया विधेयक 2022 के विषय पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान टीएमसी की तरफ से कुछ टिप्पणी की गई कि जब दादा बोलते हैं तो लगता है कि डांट कर बोल रहे हैं। इसके जवाब में लोकसभा में शाह ने कहा कि मैं किसी को नहीं डांटता, मेरी आवाज जरा ऊंची है। शाह के बयान पर सभी सांसद ठहाके मारकर हंसने लगे।

शाह ने तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय (Sudip Bandyopadhyay) की एक टिप्पणी पर कहा कि वह कभी किसी को नहीं डांटते और न ही गुस्सा होते हैं लेकिन कश्मीर का सवाल आता है तो गुस्सा आ जाता है. ‘दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022’ को चर्चा एवं पारित करने के लिए सदन में रखते हुए शाह ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में एक ‘मॉडल कारागार मैनुअल’ बना रही है जिसे राज्यों को भेजा जाएगा. जब तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा कि इस तरह के किसी मैनुअल का मसौदा उन्होंने नहीं देखा है तो शाह ने कहा, ‘नहीं देखेंगे, क्योंकि आप सरकार में नहीं हैं. सरकार अभी बना रही है. आप सरकार में होते तो जरूर देखते. मैं आपको अग्रिम रूप से आश्वस्त (sure) करने के लिए यह बात कह रहा हूं.’


इस पर सदन में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय कहते सुने गये कि ‘आप जब दादा (सौगत राय) को बोलते हैं तो डांटकर बोलते हैं’. इसके जवाब में शाह ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘नहीं, नहीं….मैं कभी किसी को नहीं डांटता हूं. मेरी आवाज जरा ऊंची हैं. यह मेरा ‘मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट’ है.’ उन्होंने कहा, ‘न मैं कभी किसी को डांटता हूं और न कभी गुस्सा होता हूं. कश्मीर का सवाल आ जाता है तो (गुस्सा) हो जाता हूं, बाकी नहीं होता.’ इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य हंस पड़े.

Share:

  • महाआर्यमन सिंधिया के आते ही नजर आया परिवारवाद, जानिए क्या है मामला

    Mon Apr 4 , 2022
    ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के साथ अब उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Maha Aryaman Scindia) भी राजनीति में नजर आने वाले हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया को हाल ही में ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया है. जिसे लेकर राज्य की राजनीति (Politics) में गरमा गई है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved