img-fluid

अमित शाह ने लोक सभा में नागालैंड फायरिंग की बताई वजह, जिसकी वजह से गईं 14 जानें

December 06, 2021

नई दिल्ली। नागालैंड (Nagaland)  में सुरक्षा बलों (security forces) की फायरिंग (Nagaland Firing) से 14 नागरिकों की मौत के बाद बवाल मच गया है। लोक सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को बयान दिया और मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। गृह मंत्री (home Minister) ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच के लिए एक एसआईटी (SIT)  का गठन किया गया है जिसे एक महीने के अंदर जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सदन को बताया कि भारत सरकार (Indian government) नागालैंड की घटना पर अत्यंत खेद जताती है और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताती है। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में उग्रवादियों के खिलाफ कैंपेन चलाते वक्त इस तरह की घटना न दोहराई जाए।घटना का ब्यौरा देते हुए गृह मंत्री ने बताया कि सुरक्षा बलों को उग्रवादियों के मूवमेंट की जानकारी हासिल हुई थी जिसके बाद 21 कमांडो ने पूरी इलाके की घेराबंदी की थी। इसके बाद वहां एक गाड़ी आई जिसे रोकने की चेतावनी भी दी गई थी लेकिन उन लोगों ने मौके से भागने की कोशिश की और फिर सेना की ओर से फायरिंग की गई। अमित शाह ने सदन को बताया कि वाहन में सवार 8 में से 6 लोगों की मौत हो गई। बाद में यह पता चला कि यह गलत पहचान का मामला था। घटना के बाद गांव वाले भड़क गए और उन्होंने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया साथ ही दो वाहनों को भी आग के हवाले किया गया है।


अमित शाह (Amit Shah) ने लोक सभा में बताया कि वहां हालात पर काबू पाया जा चुका है लेकिन फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नागालैंड के डीजीपी (DGP) और कमिश्नर ने घटनास्थल का दौरा किया है। साथ ही जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। नागालैंड के मोन जिले में एक के बाद एक फायरिंग की तीन घटनाओं में सुरक्षाबलों (security forces)  की गोलियों से 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस (police) ने बताया कि गोलीबारी की पहली घटना गलत पहचान का मामला थी। इसके बाद भड़की हिंसा में एक सैनिक की भी मौत भी हुई है। सेना ने घटना की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश देते हुए बताया कि घटना में एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई और कई अन्य सैनिक घायल हो गए। सेनी की ओर से कहा गया कि घटना और उसके बाद जो हुआ, वह अत्यंत खेदजनक’ है और लोगों की मौत की हाई लेवल पर जांच की जा रही है।

Share:

  • न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा

    Mon Dec 6 , 2021
    मुंबई। भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच (Last Test Match) में चौथे दिन न्यूजीलैंड टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 56.3 ओवर में 167 रन पर रोक दिया (167 runs allout)। इस तरह दूसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 372 रनों (By 372 runs) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved