कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की चुनावी लड़ाई का पहला चरण शनिवार को शुरू हो गया है। सुबह 7:00 बजे से ही राज्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की शुरुआत हुई है। रातभर हुई हिंसा और तनाव के बीच चुनाव हो रहे हैं जिसकी वजह से डरे-सहमे लोग कम संख्या में घरों से निकल रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बांग्ला भाषा में ट्वीट कर राज्य के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved