मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अक्सर अपनी या परिवार के सदस्यों की फिल्मों का प्रमोशन करते हैं, कभी गीत, कविताएं, शायरी (Songs, poems, Shayari) अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने खुद को ट्रोल करने वाले यूजर्स को जवाब दिया। दरअसल, अमिताभ बच्चन लगातार बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ के पोस्टर शेयर, उनकी तस्वीरें, उनके अन्य फिल्मों के किरदार की तस्वीरें शेयर कर बेटे की तारीफ कर रहे थे।
‘सॉलिड गांजा फूंकते हो सर’
इस दौरान अमिताभ ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, “T 5419 – जी हां हुज़ूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं तो !!! ???” इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सर, ये पोस्ट आप खुद करते हो या कोई असिस्टेंट है आपका?’, इसके जवाब में अमिताभ ने जवाब दिया, ‘मैं खुद करता हूं। अभी समय हुआ है 23 जून 12:05।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सॉलिड गांजा फूंकते हो सर’, इसके जवाब में अमिताभ ने लिखा, ‘एक गांजा फूंके हुए ही ऐसे लिख सकता है जैसे आपने लिखा है’, एक यूजर ने अमिताभ और रेखा की AI से तैयार की गई तस्वीर शेयर कर दी। इस तस्वीर में अमिताभ और रेखा किचन में खाना पकाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें, एक यूजर ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया था कि वो बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हैं लेकिन पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या और बेटी श्वेता के बारे में कुछ नहीं कहते। इसके जवाब में एक्टर ने कहा था कि वो दिल में तारीफ करते हैं पब्लिक में नहीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ को आखिरी बार दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ कल्कि में देखा गया था। एक्टर आने वाले समय में इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। टीवी शो कौन बनेगा करोडपति का नया सीजन भी लेकर आने वाले हैं एक्टर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved