img-fluid

अमिताभ बच्चन ने मजबूरी में किया था यह काम, आज हो रही उनकी कॉपी

November 06, 2025

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की साल 1984 में आई फिल्म ‘शराबी’ (Sharaabee) सुपरहिट रही थी। फिल्म से अमिताभ बच्चन का स्टाइल बच्चा-बच्चा कॉपी करने लगा। उनके डायलॉग से लेकर गानों तक सब कुछ हिट हो गया और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)का जेब में हाथ रखकर बात करने वाला स्टाइल तो लोगों को बहुत पसंद आया। अमिताभ बच्चन का यह स्टाइल बॉलीवुड के मिमिक्री आर्टिस्ट से लेकर देश-दुनिया के तमाम लोगों ने कॉपी किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ का यह स्टाइल उनकी चॉइज नहीं, उनकी मजबूरी थी।

दीवाली पर हो गया था यह हादसा
अमिताभ बच्चन जिस वक्त इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब एक ऐसा हादसा हो गया था जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। दरअसल दिवाली पर पटाखे जलाने के दौरान अमिताभ बच्चन की बाईं हथेली बुरी तरह जल गई थी। फिल्म की शूटिंग रोकने के अलावा दूसरी चॉइज नहीं थी, क्योंकि ज्यादार सीन में अमिताभ बच्चन का हाथ नजर आना ही था। लेकिन प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उस स्थिति में नहीं थे कि फिल्म की शूटिंग रोकी जाए, ऐसे में मेकर्स ने सुझाव दिया कि अमिताभ बच्चन अपना बायां हाथ जेब में रखें।



अमिताभ ने मजबूरी में किया था यह काम
निर्देशक प्रकाश मेहरा ने जो बात कही उसे अमिताभ बच्चन ने बिना किसी शिकायत माना और जेब में हाथ रखकर परफॉर्म करना शुरू किया। अमिताभ बच्चन ने इतने अंदाज में डायलॉग्स को परफॉर्म किया को लोगों को उनका जेब में हाथ रखना कोई बहाना नहीं बल्कि स्वैग लगने लगा। अमिताभ बच्चन लगभग पूरी फिल्म में अपना बायां हाथ जेब में रखे नजर आए। जिन सीन्स में उनका हाथ बाहर है, उनमें बमुश्किल ही उनके हाथ का वो हिस्सा नजर आता है जो पटाखे जलाने के दौरान जल गया गया।

वर्क फ्रंट पर आज भी हैं सुपर एक्टिव
अमिताभ बच्चन का यह स्टाइल सुपरहिट हो गया और जिस काम को उन्होंने मजबूरी में किया था वो स्टाइल स्टेटमेंट बन गया। दुनिया भर में लोगों ने अमिताभ बच्चन के इस अंदाज को कॉपी किया। बता दें कि अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी दिन के 12-15 घंटे शूटिंग करते हैं।

Share:

  • इन्दौर : तीन दिन से घूम रहे घायल बंदर का कल रात हुआ रेस्क्यू...

    Thu Nov 6 , 2025
    इंदौर। शिवाजी वाटिका (Shivaji Vatika) से व्हाइट चर्च (White Church) के बीच तीन दिन से घूम रहे घायल बंदर (injured monkey) का कल देर रात वन विभाग (Forest Department) की टीम ने रेस्क्यू किया है। इसकी सूचना अलग-अलग लोगों द्वारा वन विभाग की टीम को दी जा रही थी, लेकिन उसकी सुध लेने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved