img-fluid

दिल्ली भी आया था अमृतपाल सिंह! सीसीटीवी फुटेज में बिना पगड़ी, मास्क लगाए दिखा खालिस्तानी

March 28, 2023

नई दिल्ली। अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की घात से बचकर निकल गया और अब अलग-अलग जगहों से उसकी तस्वीरें आ रही हैं। ताजा सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh Latest Video) मास्क लगाए सड़क से गुजरता दिख रहा है। पैदल चल रहे अमृतपाल के सिर पर पगड़ी नहीं दिख रही है और उसके लंबे-लंबे खुले बाल दिख रहे हैं। जांच में पता चला है कि अमृतपाल दिल्ली भी आया था और यह सीसीटीवी फुटेज मधु विहार इलाके का है। यह फुटेज 21 मार्च का है। उसके तीन दिन पहले अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की कार्रवाई से डरकर दुम दबाकर भागा था। अब वो संभवतः नेपाल (Amritpal Singh In Nepal) पहुंच गया है। उधर, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दावा किया है कि उसे अमृतपाल की पाकिस्तानी लिंक का नया सबूत हाथ लगा है।


आईएसआई और विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकियों की शह पर भारत विरोधी एजेंडे को हवा देने का अभियान शुरू किया था। वह पहले दुबई में नौकरी करता था और अचानक सब छोड़-छाड़कर भारत लौट आया। यहां उसने कुछ समर्थक भी जुटा लिए। उन्हीं में एक दलजीत कलसी (Daljit Kalsi ) का पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बेटे के साथ करीबी संबंध हैं। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी ने सूत्रों ने के हवाले से यह खबर दी है। कलसी अमृतपाल का फाइनैंसर है। वह दुबई की कंपनी साद बाजवा से जुड़ा था। पता चला है कि कलसी दो महीने के लिए दुबई गया था। उसका दुबई में रहने का प्रबंध खालिस्तानी आतंकी लंदा हरीके (Landa Harike) ने किया था। सूत्रों के मुताबिक, दलजीत कलसी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था, इस बात के पक्के सबूत हैं।

Share:

  • वह बंगला खाली करने के नोटिस का पालन करने को बाध्य हैं : राहुल गांधी

    Tue Mar 28 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि (Said that) बंगला खाली करने के नोटिस (Eviction Notice of Bungalow) का वह पालन करने को बाध्य हैं (He is Bound to Comply) । अपना तुगलक लेन स्थित बंगला खाली करने के लिए कहे जाने के एक दिन बाद मंगलवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved